प्रदूषण के मामले में दिल्‍ली-एनसीआर की इन दिनों पूरे देश में चर्चा है. पिछले कुछ समय से दिल्‍ली-एनसीआर के तमाम इलाकों का एक्‍यूआई 500 के करीब रहा है जो कि प्रदूषण का गंभीर स्‍तर माना जाता है. लेकिन बिहार की राजधानी पटना ने इस मामले में दिल्‍ली को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. आज सुबह करीब 06:30 बजे तक पटना का एक्‍यूआई 550 से भी ज्‍यादा रहा है जो कि बेहद खतरनाक है. आइए आपको बताते हैं कि आज कौन से 10 शहरों में प्रदूषण का स्‍तर सबसे ज्‍यादा रहा है.

आज ये हैं देश के 10 सबसे प्रदूषित शहर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, देश में आज सबसे ज्‍यादा प्रदूषित शहर पटना रहा है. पटना की वायु गुणवत्ता 'खतरनाक' श्रेणी में आ गई. आज सुबह बिहार की राजधानी का समग्र AQI 587 था, जबकि दिल्ली का AQI गुरुवार सुबह 6.30 बजे 449 था. बिहार का भागलपुर इस मामले में तीसरे स्‍थान पर रहा. भागलपुर में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 388 रहा. इसके बाद नोएडा में 382, पूर्णिया में 348, सहरसा में 338, बेगुसराय में 332, गुरुग्राम में 331, राजगीर में 328 और राजमहल में 325 रहा है.

दिवाली के बाद तेजी से जहरीली हुई हवा

बता दें कि देश के तमाम हिस्‍सों में इन दिना प्रदूषण ने लोगों का सांस लेना भी मुश्किल कर दिया है. इसका सबसे बड़ा कारण क्षेत्र में पराली जलाने और उसके बाद वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन को माना जा रहा है. इसके अलावा गिरते तापमान और हवा की कम गति से प्रदूषण की समस्या और बढ़ गई है. पिछले दो सप्ताह से भारतीय शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है. दिवाली के त्योहार के बाद पटाखों के कारण हवा की गुणवत्‍ता और भी तेजी से खराब हुई है. पटाखों से निकलने वाले उत्सर्जन और धुएं के कारण विभिन्न राज्यों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया.

क्‍या है AQI 

हवा की क्वालिटी मापने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index-AQI) का इस्तेमाल किया जाता है. AQI एक ईकाई है, जिसके आधार पर ये पता चलता है कि उस जगह की हवा सांस लेने लायक है या नहीं.  AQI में 8 प्रदूषक तत्वों सल्फर PM10, PM2.5, NO2, SO2, CO, O3, NH3 और PB को देखा जाता है कि उनकी मात्रा कितनी है. अगर उनकी तय लिमिट से ज्यादा मात्रा होती है, तो समझ जाता है कि वहां की हवा प्रदूषित है.

AQI के छह मानक

एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के छह मानक  होते हैं, जो ये बताते हैं कि शहर की हवा सांस लेने योग्‍य है या नहीं. ये छह मानक हैं- अच्छी, संतोषजनक,सामान्‍य, खराब, बहुत खराब और गंभीर जैसी कैटेगरी शामिल हैं. 0-50 के बीच 'अच्‍छी', 51-100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'सामान्य', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.