PM Narendra Modi Jan Man Survey:  पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार को साल 2024 में 10 साल पूरे हो जाएंगे. इस साल पीएम मोदी अपने तीसरे आम चुनाव में जाएंगे. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में साल की शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर देशवासियों से जन मन सर्वे में हिस्सा लेने की अपील की है. साथ ही भारत की पिछले 10 साल की प्रगति और काम पर अपने सुझाव  भेज सकते हैं.       

PM Narendra Modi Jan Man Survey: इन क्षेत्रों पर दे सकते हैं अपनी राय, जनता से मांगा फीडबैक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा, 'पिछले 10 साल में अलग-अलग क्षेत्रों में भारत द्वारा हासिल की गई प्रगति के बारे में आप क्या सोचते हैं? अपनी प्रतिक्रिया नमो ऐप में जन मन सर्वे के जरिए सीधे मुझ तक पहुंचाएं.' पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता से बुनियादी ढांचे का निर्माण, रोजगार के अवसर, राष्ट्रीय सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, किसान समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत, कानून एवं व्यवस्था, शहरी विकास जैसे क्षेत्रों में जनता से फीडबैक मांगा है. 

  

PM Narendra Modi Jan Man Survey:  नमो ऐप के जरिए ऐसे दे सकते हैं राय

जन मन सर्वे में हिस्सा लेने के लिए आपको नमो ऐप डाउनलोड करनी होगी. इसके बाद आपको 13 सवाल के जवाब देनें होंगे. 12 सवाल जहां सरकार के कामकाम और सासंदों के बारे में फीडबैक मांगा है. वहीं, 13वां सवाल है कि क्या आप साल 2024 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट देंगे? साथ ही ये भी पूछा है कि क्या वोट करते वक्त आपके लिए पीएम पद का उम्मीदवार मुख्य कारण होता है?   

PM Narendra Modi Jan Man Survey:  पीएम मोदी ने दी थी नई साल की शुभकामनाएं

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया X पर लिखा, 'सभी को 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह वर्ष सभी के लिए समृद्धि, शांति और बेहतर स्वास्थ्य लाए.' प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा था कि आज देश का कोना-कोना विकसित भारत तथा आत्मनिर्भरता की भावना के कारण आत्मविश्वास से सराबोर है. उन्होंने देशवासियों से अपील की कि इस भावना को 2024 में भी बनाए रखें.