PM Narendra Modi Ayodhya Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने अयोध्या दौरे में राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की केंद्र व राज्‍य सरकार की 46 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से 22 जनवरी के दिन अयोध्या न आने की अपील की है. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से कहा है कि पूरी दुनिया 22 तारीख को होने वाले एतिहासिक क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रही है. साथ उन्होंने अपील की है कि वह मकर सक्रांति से 22 जनवरी 2023 तक स्वच्छता अभियान चलाएं.

PM Narendra Modi Ayodhya Visit: राम भक्तों से की अपील, 22 दिसंबर को न आएं अयोध्या 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मेरा सभी रामभक्तों से आग्रह है कि 22 जनवरी को एक बार विधिपूर्वक कार्यक्रम हो जाने के बाद, अपनी सुविधा के अनुसार वो अयोध्या आएं, अयोध्या आने का मन 22 जनवरी को न बनाएं.आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण (नवनिर्मित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह) का इंतजार कर रही है। ऐसे में अयोध्या वासियों में यह उत्साह, यह उमंग बहुत स्वाभाविक है.'

PM Narendra Modi Ayodhya Visit: रामलला नहीं देश के करोड़ों गरीबों को मिल रहा है पक्का घर

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने की अपील करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के दिन से स्वच्छता का एक बड़ा अभियान चलाया जाना चाहिए. बकौल पीएम नरेंद्र मोदी, 'एक समय था जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे, आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं, बल्कि पक्का घर देश के चार करोड़ गरीबों को भी मिला है. ‘विकास’, ‘विरासत’ की ताकत भारत को आगे ले जायेगी.'

पीएम मोदी ने 15 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और महर्षि वाल्मीकि के नाम पर बने आधुनिक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अपने द्वारा की गयी लोकार्पण की चर्चा करते हुए कहा, ''यहां विकास की भव्‍यता दिख रही है तो कुछ दिन बाद यहां विरासत की भव्यता और दिव्यता दिखने वाली है.' उज्जवला योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'उज्ज्वला योजना ने करोड़ों माताओं, बहनों का जीवन बदल दिया है.'