PM Modi Mann Ki Baat Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के माध्यम से आज देशवासियों से बात की. पीएम मोदी की मन की बात का आज 107 वां एपिसोड है. अपने प्रोग्राम में पीएम ने मुंबई हमले में अपना जीवन गवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पीएम ने कहा- इस हमले में हमारे जो जांबाज वीरगति को प्राप्त हुए, देश उन्हें आज याद कर रहा है."

'भारत के संकल्प को जरूर पूरा करेंगे' अपने प्रोग्राम में पीएम ने 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था. देश के सभी देशवासियों को मैं संविधान दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं. हम सब मिलकर विकसित भारत के संकल्प को जरूर पूरा करेंगे." 26/11 में शहीद हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी, "आज के ही दिन देश पर सबसे जघन्य आतंकी हमला हुआ था. ये भारत का सामर्थ्य है कि हम उस हमले से उभरे और अब पूरे हौसले के साथ आतंक को कुचल भी रहे हैं. मुंबई हमले में अपना जीवन गवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं. इस हमले में हमारे जो जांबाज वीरगति को प्राप्त हुए, देश उन्हें आज याद कर रहा है." वोकल फॉर लोकल पर लोगों ने दिया जोर मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछले महीने मैंने मन की बात में 'वोकल फॉर लोकल' पर जोर दिया था. दिवाली, भाई दूज और दिवाली के दौरान 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ. मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-''यह दिन एक और कारण से महत्वपूर्ण है...इस दिन 1949 में संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अपनाया था...मैं देश के सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं'' भारत के लोग देश में कई बदलावों का नेतृत्व कर रहे मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- वोकल फॉर लोकल' अभियान की सफलता विकसित और समृद्ध भारत के लिए द्वार खोल रही है...यह देश की अर्थव्यवस्था को ताकत देती है...यह गारंटी देती है देश का संतुलित विकास... वैश्विक अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव आने पर 'वोकल फॉर लोकल' मंत्र हमारी अर्थव्यवस्था को भी बचाता है. जब जनता राष्ट्र निर्माण में हिस्सा लेती है, तो उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता... आज भारत में, भारत के लोग देश में कई बदलावों का नेतृत्व कर रहे हैं ..." क्या है मन की बात मन की बात एक पीएम मोदी के द्वारा शुरु किया एक तरह का प्रोग्राम है. इसमें पीएम मोदी जनता से मन की बात में तमाम जरूरी मुद्दों पर चर्चा करते हैं. इसकी शुरुआत  3 अक्टूबर 2014 को हुई थी. सबसे पहला एपिसोड सिर्फ 14 मिनट का था. बाद में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया. मन की बात का 100 वां एपिसोड पुरा हो चुका है.  यह कार्यक्रम  23 भाषाओं और 29 बोलियों प्रसारित किया जाता है.