Water Expiry Date: जब भी आप बाजार से कोई भी खाने-पीने की चीजें खरीदते हैं तो सबसे पहले उसकी Expiry Date चेक करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पानी की बोतल पर लिखा हुआ expiry date पानी की नहीं बल्कि Bottle के Expire होने की होती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पानी नहीं होता खराब

लाइव साइंस की एक रिपोर्ट यह दावा करता है कि प्लास्टिक की पानी की बोतल पर लिखा हुआ expiry date पानी का नहीं बल्कि बोतल के expire होने का होता है. रिपोर्ट के अनुसार, पानी अपने असली रूप में खराब नहीं होता है. दरअसल, Packaged bottles को बनाने में जिस प्लास्टिक का उपयोग होता है वो single use plastic होता है. जो कुछ समय के बाद पानी में घुलना शुरू कर देता है. इससे पानी के स्वाद पर असर पड़ेगा. जो कि हेल्थ के लिए हानिकारक है.

केमिकल से हो सकता है नुकसान

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनवायर्नमेंटल हेल्थ साइंसेज की रिपोर्ट के अनुसार, पानी की बोतल बनाने के लिए BPA (Bisphenol A (BPA)) नाम के केमिकल  का उपयोग होता है. यह केमिकल हमारे हेल्थ के लिहाज से काफी नुकसानदेह है.

2 साल तक की होती है Expiry Date

हम जो पानी की बोतल दुकान से खरीदते हैं उसपर 2 साल तक की expiry date लिखी होती है. बेहतर होगा कि आप समय रहते ही इसका उपयोग कर लें. कई लोग ऐसे single use bottle का इस्तेमाल बाद में भी करते हैं जो कि आपके  लिए खतरनाक हो सकता है.

इससे कई बीमारियों का रहता है खतरा

Sealed पानी की बोतल पीने से  diabetes, obesity, fertility problems, behavioral problems का खतरा रहता है.

घर में कैसी बोतल का करें इस्तेमाल

विशेषज्ञों का मानना है कि घर में steel या Glass की बोतल का इस्तेमाल करें.