Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में एक दर्दनाक ट्रेन एक्सिडेंट हुआ. इस हादसे में कई डिब्बे पटरी से उतरे और  दूसरी पटरी पर सामने से आ रही ट्रेन से जा टकराई. इस हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट कर दुख जताया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jr NTR ने जताया दुख

जूनियर एनटीआर ने भी ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- इस दुखद ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित लोगों के परिवारजनों को भावभीनी श्रद्धांजलि. इस दुख की घड़ी में ताकत और सपोर्ट परिवारजनों के बीच बना रहे.

सलमान खान ने जताया दुख

सलमान खान ने ट्वीट कर कहा- एक्सीडेंट की खबर बहुत दुखी करने वाली है. भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दे और इस घटना में जो घायल हुए हैं, भगवान उनके परिवार वालों को शक्ति और शांति प्रदान करें.

चिरंजीवी ने ट्वीट कर जताया दुख

वहीं साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए अपने फैंस से अपील की कि दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र के पास रहने वाले लोग अपना खून डोनेट करने के लिए आगे आएं.

प्रिया आनंद ने जताया शोक

एक्ट्रेस प्रिया आनंद ने भी ट्वीट कर इस दुर्घटना पर शोक जताया और इसे लापरवाही का नतीजा बताया.