लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. 19 अप्रैल से आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 7 चरणों में चुनाव संपन्‍न होंगे और 4 जून को चुनाव परिणाम आने हैं. ऐसे में सभी पार्टियों के पास प्रचार प्रसार के लिए थोड़ा ही समय बचा है. सभी पार्टियां इस बीच अपना पूरा दमखम लगा रही हैं. इस बीच भाजपा की ओर से आधिकारिक अभियान 2024 (BJP Election Campaign 2024) 'द नमो मर्चेंडाइज' (NaMoMerchandise) लॉन्‍च किया है. इसके तहत टीशर्ट, कॉफी मग सेट समेत कई तरह के सामान नमो ऐप पर बिक रहे हैं.

सामान पर लिखे हैं मोदी स्लोगन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नमो मर्चेंडाइज के तहत भारतीय जनता पार्टी ने टीशर्ट्स, कॉफी मग सेट, नोटबुक, की-चेन, बैजेज, स्‍टीकर, मैगनेट, कैप और पेन जैसे आइट्म्‍स जारी किए हैं. इन पर ' फिर एक बार मोदी सरकार', 'मोदी की गारंटी', 'मोदी है तो मुमकिन है', 'मैं हूं मोदी का परिवार' जैसे स्‍लोगन लिखे हुए हैं. ये सभी सामान 'नमो ऐप और https://merchandise.narendramodi.in/ वेबसाइट पर मौजूद है.

क्‍या है कीमत

वेबसाइट और ऐप पर मौजूद सभी प्रोडक्‍ट्स की कीमत अलग-अलग है. स्‍लोगन के साथ बिकने वाली टीशर्ट्स की कीमत 190 रुपए से शुरू है. वहीं कॉफी मग सेट 250 रुपए का है. 2 नोटबुक का सेट 160 रुपए और एक नोटबुक 220 रुपए की है. 5 बैजेज का सेट 129 रुपए, 180 रुपए का दो की-चेन का सेट और 5 की-चेन का सेट 400 रुपए,  स्‍टीकर्स 150 रुपए, 6 सेट मैग्‍नेट कॉम्‍बो 149 रुपए, कैप सेट 285 रुपए, 5 पेन का सेट 140 रुपए, 10 पेन का सेट 210 रुपए का है. अधिक जानकारी के लिए आप नमो ऐप या वेबसाइट पर जा सकते हैं.

ये है लोकसभा चुनाव का शेड्यूल

पहला चरण

मतदान: 19 अप्रैल

राज्य: 21

लोकसभा सीटें: 102

दूसरा चरण

मतदान: 26 अप्रैल

राज्य: 13

लोकसभा सीटें: 89

तीसरा चरण

मतदान: 7 मई

राज्य: 12    

लोकसभा सीटें: 94

चौथा चरण

मतदान: 13 मई

राज्य: 10

लोकसभा सीटें: 96

पांचवां चरण

मतदान: 20 मई

राज्य: 8

लोकसभा सीटें: 49

छठा चरण

मतदान: 25 मई

राज्य: 7

लोकसभा सीटें: 57

सातवां चरण

मतदान: 1 जून

राज्य: 8

लोकसभा सीटें: 57

नतीजे: 4 जून 2024