Top Toughest Exams: आज हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं (World Top 10 Toughest Exams) की, जिसमें सफल होना हर किसी के बस की बात नहीं. तो चलिए आज हम आपको दुनिया भर में सबसे कठिन परीक्षा के बारे में बताते हैं.

गौका परीक्षा (Gaokao Exam) यह परीक्षा चीन में आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को National Higher Education Entrance Examination भी कहते हैं. चीन में अगर आप higher studies करना चाहते हैं तो यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है. मास्टर सोमेलियर डिप्लोमा एग्जाम (Master Sommelier Diploma Exam) यह परीक्षा विश्व की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. यह पहली बार ब्रिटेन में आयोजित किया गया था. यह परीक्षा ब्रिटेन में ऐसे व्यक्तियों द्वारा लिया जाता है जिन्हें कोर्ट ऑफ मास्टर सोमेलियर कहते हैं. ब्रिटेन में सोमैलिअर एक बहुत बड़ा पोस्ट है. यह एक फाइव स्टार होटलों में chef de cuisine यानी ग्रांड शेफ की बराबरी का पद होता है. इसके लिए बकायदा प्रॉपर ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन इसे पास करना बहुत मुश्किल है.   यूपीएससी UPSC यूपीएससी (UPSC) एक सरकारी संगठन है जो भारत की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) का आयोजन करता है. UPSC का पूरा नाम Union Public Service Commission (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) यानी संघ लोक सेवा आयोग है. इस परीक्षा के जरिए भारतीय विदेश सेवा Indian Foreign Service (IFS), भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए परीक्षा ली जाती है. जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन Joint Entrance Examination JEE भारत में जेईई एडवांस परीक्षा काफी टफ परीक्षा है. इस परीक्षा के जरिए भारत के टॉप संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के तमाम कॉलेज में एडमिशन दी जाती है. सीसीआईई Cisco Certified Internetworking Expert (CCIE) सिस्को द्वारा आयोजित सीसीआईई परीक्षा को दुनिया के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इसको पास करने वाले को टॉप लेवल का नेटवर्क इंजीनियर माना जाता है. ऑल सेल्स प्राइस फेलोशिप एग्जाम (The All Souls Prize Fellowship Exam) यह एग्जाम ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के ऑल सोल्स कॉलेज की तरफ से आयोजित किया जाता है. इसके जरिए असाधारण क्षमता वाले उम्मीदवारों को कॉलेज में एडमिशन देकर मदद करना है. मेन्सा आईक्यू टेस्ट (Mensa IQ Test ) मेनसा संस्‍था इंसानों का आईक्यू टेस्ट के लिए परीक्षा लेता है. यह दुनिया की सबसे पुरानी IQ सोसाइटी है. चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए) Chartered Financial Analyst (CFA) यह परीक्षा CFI इंस्टीट्यूट की तरफ आयोजित किया जाता है. यह एक फाइनेंस की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Graduate Aptitude Test in Engineering) GATE गेट भारत में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए एक कंप्यूटर बेस्ड एनुअल एग्जाम है. GATE एग्जाम उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD), भारत सरकार और राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (NCB) द्वारा आयोजित की जाती है. जीआरई परीक्षा टेस्ट (Graduate Record Examinations GRE Exam) जीआरई टेस्ट एक बहुत ही कठिन परीक्षा है. इसके आधार पर संयुक्त राज्य अमेरिका United States of America में ग्रेजुएट स्कूलों या बिजनेस ग्रेजुएट स्कूलों में एडमिशन मिलता है. गेट भारत में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए एक कंप्यूटर बेस्ड एनुअल एग्जाम है. GATE एग्जाम उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD), भारत सरकार और राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (NCB) द्वारा आयोजित की जाती है. जीआरई परीक्षा टेस्ट  Graduate Record Examinations GRE Exam जीआरई टेस्ट एक बहुत ही कठिन परीक्षा है. इसके आधार पर संयुक्त राज्य अमेरिका United States of America में ग्रेजुएट स्कूलों या बिजनेस ग्रेजुएट स्कूलों में एडमिशन मिलता है.