Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड मौसम विभाग ने खराब मौसम (Bad weather in Uttarakhand)  को देखते हुए केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra postponed) अगले आदेश तक स्थगित कर दी है. इसके साथ ही राज्य के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौडी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. रुद्रप्रयाग में भारी बारिश ( Heavy Rain) के कारण जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.

इस दिन से शुरु हुई है यात्रा चार धाम की यात्रा (Char Dham Yatra 2023) के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री (Gangotri Or Yamunotri) के कपाट 22 अप्रैल 2023, केदारनाथ (Kedarnath Dham) के कपाट 25 अप्रैल 2023 और बद्रीनाथ (Badrinath Dham) के कपाट 27 अप्रैल 2023 को खोले जा चुके हैं. यहां से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन अगर आप केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. मदद के लिए टोल फ्री नंबर जारी ( Kedarnath Toll free number) अगर आपको साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप  टोल फ्री नंबर (Char Dham Yatra Toll Free Number)  01351364 और 1364 पर कॉल करके भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वॉट्सअप के जरिए भी कराएं रजिस्ट्रेशन (Registration by Whatsapp) इस 8394833833 नंबर पर मैसेज कर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. हेलीकॉप्टर बुक करने के लिए यहां कराएं रजिस्ट्रेशन केदारनाथ धाम यात्रा (Kedarnath Dham Yatra) में हेलीकॉप्टर बुक करने के लिए भक्तों को सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट http://heliyatra.irctc.co.in पर जाना होगा. कितना लगेगा किराया (kedarnath Yatra Fare) IRCTC की हेलीकॉप्टर बुकिंग सर्विस की वेबसाइट के मुताबिक, सैलानियों को श्री केदारनाथ के राउंड ट्रिप (kedarnath round trip) के लिए 5498 रुपये देना होगा. वहीं, फाटा से श्री केदारनाथ का 5500 रुपये और गुप्ताकाशी से श्री केदारनाथ का आपको 7740 रुपये देना होगा. यात्रा रुट पर उपलब्ध होंगे स्वास्थ्य एटीएम(kedarnath medical facilities) चार धाम यात्रा मार्गों पर मौजूद अस्पतालों में डॉक्टर, स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की व्यवस्था तो की ही गयी है. इसके अलावा मार्ग पर स्वास्थ्य एटीएम भी लगाए गये हैं. इस बार किसी भी यात्री को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. यात्रा मार्गों पर कुल 200 एम्बुलेंस तैनात (kedarnath ambulance facilities) सरकार की ओर से सभी यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य संबंधी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. यात्री यात्रा प्रारंभ करने या यात्रा के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर तत्काल नजदीकी हेल्थ सेंटर (health center at kedarnath) पर जाकर चिकित्सक से परामर्श भी ले सकते हैं. राज्य सरकार बेहतर और सुविधा युक्त यात्रा के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है. ऑक्सीजन सिलेंडर सुविधाएं उपलब्ध चारधाम यात्रा मार्गों पर कुल 200 एम्बुलेंस तैनात की हैं. इनमें ऑक्सीजन सिलेंडर सहित आवश्यक जीवन रक्षक सुविधाएं उपलब्ध हैं. यात्रा मार्गों पर तैनात आपातकालीन सेवा 108 के रिस्पांस टाइम को घटाकर 15 मिनट कर दिया गया है. हर एक किलोमीटर पर होगी मेडिकल रिलीफ पोस्ट विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए धामी सरकार विशेष प्रयास कर रही है. इसके चलते श्रद्धालुओं के लिए हर एक किलोमीटर पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाई गई है. चार धाम यात्रा मार्ग में 130 डॉक्टरों की तैनाती की गई है. इसमें डॉक्टर ,पैरामेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाएं उपलब्ध होंगी. इस बार यहां पर प्वाइंट आफ केयर टेस्टिंग डिवाइस भी होगा. इस डिवाइस से 28 तरह के रोगों की टेस्टिंग हो सकेगी.