Karnataka Election Result 2023 Update: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है और बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. रुझानों को देखकर कांग्रेस में सीएम पद को लेकर मंथन शुरू हो चुका है. डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के नामों पर विचार चल रहा है. चुनाव के बीच 5 सीटों को हाई प्रोफाइल माना जा रहा है क्‍योंकि इन सीटों से तमाम पार्टियों के दिग्‍गज नेता खड़े हुए हैं. आइए आपको बताते हैं इन सीटों का हाल.

शिगगांव में बोम्‍मई आगे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले बात करेंगे शिगगांव की. इस सीट को हाई प्रोफाइल सीट इसलिए माना जा रहा है क्‍योंकि यहां से कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई चुनाव लड़ रहे हैं. फिलहाल इस सीट पर बोम्‍मई आगे चल रहे हैं. बोम्‍मई यहां से तीन बार विधायक रहे हैं. 8 बार इस सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है और जेडीएस यहां से अ‍ब तक सिर्फ एक बार ही जीत पाई है. बसवराज बोम्‍माई के खिलाफ खिलाफ कांग्रेस ने यासिर अहमद खान पठान चुनाव लड़े हैं. जबकि जेडीएस ने शशिधर चन्नबसप्पा यलीगर को चुनावी मैदान में उतारा है.

वरुणा में सिद्धारमैया आगे

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया खुद इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ये सीट उनका गढ़ कही जाती है और इस बार तो सिद्धारमैया ने जनता से भावुक अपील की है कि ये उनका आखिरी चुनाव है. फिलहाल सिद्धारमैया इस सीट पर बढ़त लिए हुए हैं. सिद्धारमैया के खिलाफ बीजेपी से वी. सोमन्ना और जेडीएस से डॉ. भारती शंकर मैदान में उतरे हैं.

कनकपुरा सीट पर डीके शिवकुमार आगे

तीसरी हाई प्रोफाइल सीट है कनकपुरा. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार यहां से मैदान में उतरे हैं. फिलहाल कनकपुरा डीके शिवकुमार आगे चल रहे हैं. पिछले 14 चुनावों में से यहां छह बार कांग्रेस को जीत मिली है. डीके शिवकुमार खुद यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं. वहीं बीजेपी का आज तक यहां खाता भी नहीं खुला है. डीके शिवकुमार के खिलाफ भाजपा ही ओर से आर अशोक और जेडीएस की ओर से बी नागराजू मैदान में हैं.

उडुपी से यशपाल आगे

ह‍िजाब व‍िवाद के दौरान खासी चर्चा में आई ये सीट चुनाव में भी हॉट बनी हुई है. इस सीट पर भाजपा के यशपाल सुवर्ण को मैदान में उतारा गया है. यशपाल उस समय चर्चा में आए जब कर्नाटक में ह‍िजाब व‍िवाद के दौरान उन्‍होंने विवादित बयान दिया था. उन्‍होंने हिजाब पहनने की मांग करने वाली छात्राओं को 'आतंकवादी' ' तक बोला था. फिलहाल उडुपी से बीजेपी के यशपाल आगे चल रहे हैं. यहां उनका मुकाबला जेडीएस के दक्षत आर शेट्टी, कांग्रेस के प्रसादराज कंचन और आम आदमी पार्टी के प्रभाकर पुजारी के साथ है.

चन्‍नापटना में कुमारस्वामी आगे

कर्नाटक चुनाव के शुरुआती रुझान में चन्‍नापटना सीट से जनता दल (सेक्युलर) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी आगे चल रहे हैं. जेडीएस प्रमुख और दो बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. साल 2018 के चुनाव में उन्‍होंने बीजेपी ने सीपी योगेश्वर को हराया था. इस बार भी कुमारस्वामी के खिलाफ बीजेपी ने सीपी योगेश्वर को ही उतारा है, जबकि कांग्रेस ने गंगाधर एस. को टिकट दिया है.