Karnataka CM Resigns: कर्नाटक चुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपना इस्तीफा राज्यपाल थावरचंद गहलोत को सौंप दिया है. इसी के साथ पूरे मंत्रीमंडल का भी इस्तीफा हो गया है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय नता पार्टी को 65 सीटें मिली है. वहीं, कांग्रेस ने 136 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है. जेडीएस को चार सीटें मिली है. वहीं, अन्य के खाते में केवल चार सीटें आई है. 

Basavraj Bommai Resigns: ट्वीट में किया धन्यवाद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम बसवराज बोम्मई ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते हुए फोटो ट्वीट की है. फोटो के साथ सीएम ने लिखा, ' कर्नाटक की जनता के जनादेश का आदर करते हुए, मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मेरे मुख्यमंत्री के कार्यकाल में जिन भी लोगों ने मेरा सहयोग किया, उनको मैं दिल की गहराई से धन्यवाद देता हूं. नए सीएम के कार्यभार संभालने तक बसवराज बोम्मई सीएम बने रहेंगे. साल 2021 में तत्कालीन सीएम बी.एस.येदुरप्पा ने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बसवराज बोम्मई राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.

Karnataka Assembly Election Result: रविवार हो सकती है कांग्रेस विधायक दल की बैठक 

सूत्रों के मुताबिक रविवार शाम साढ़े पांच बजे कांग्रेस के विधायक दलों की बैठक हो सकती है. बैठक में ही विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा, जो सीएम पद की शपथ लेगा. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल दिल्ली आएंगे. वह सीएम के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से सीएम पद के नामों की चर्चा करेंगे. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Karnataka Assembly Election Result: प्रदेश को मिल सकते हैं तीन डिप्टी सीएम

सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस सीएम के साथ-साथ तीन डिप्टी सीएम भी बना सकती है. फिलहाल सीएम के लिए सिद्धारमैया और डी.के.शिवकुमार का नाम चर्चा में है.  ये तीन डिप्टी सीएम लिंगायत, वोक्कालिगा और दलित समुदाय से हो सकते हैं. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को 34 साल बाद सबसे बड़ी जीत मिली है. कांग्रेस ने 1989 के विधानसभा चुनाव में 178 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव के नतीजों के बाद लिंगायत नेता वीरेंद्र पाटिल राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.