JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज किसी भी वक्त  जेईई मेन 2023 का रिजल्ट जारी कर सकता है. इस परीक्षा में देश के लगभग 9 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. जेईई मेन 2023 अप्रैल सेशन की परीक्षा का रिजल्ट जेईई की आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in से चेक कर सकते हैं. इस दिन हुई थी परीक्षा एनटीए की परीक्षा 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल को हुई थी. एनटीए जेईई मेन 2023 सत्र 2 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. जेईई मेन 2023 शिफ्ट 1 की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शिफ्ट 2 की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी. ऐसा था परीक्षा पेपर पैटर्न जेईई मेन 2023 के पेपर पैटर्न में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) और संख्यात्मक प्रश्न थे. पेपर 1- जेईई मेन के बीई, बी टेक पेपर में तीन खंड शामिल थे - गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान और इसमें 90 प्रश्न थे. पेपर 2 ए- बी आर्क पेपर में तीन खंड थे - गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग और इसमें 82 प्रश्न थे. जबकि पेपर 2 बी- जेईई मेन परीक्षा के बी प्लानिंग पेपर में गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और योजना आधारित प्रश्न शामिल होंगे और इसमें 105 प्रश्न थे. जानें क्या है मार्किंग स्कीम

  • जेईई मेन में हर सही प्रश्न के उत्तर पर चार अंक (+4) मिलेगा. वहीं अगर आप किसी सवाल का गलत जवाब दिए हो तो इसके लिए आपका एक अंक काटा जाएगा.

ऐसे डाउनलो़ड करे रिजल्ट

  • जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.