JEE Advanced 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन की आज लास्ट डेट है. अगर आप  जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो जल्द से जल्द करा लें. इसके लिए दोबारा मौका नहीं मिलेगा. इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इतना देना होगा आवेदन शुल्क इसके लिए आवेदन शुल्क के रूप में महिला कैंडिडेट्स, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और विकलांग व्यक्ति (PWD) उम्मीदवारों को 1,450 रुपये का पेमेंट करना होगा. अन्य सभी कैंडिडेट्स को 2,900 रुपये का भुगतान करना होगा. JEE Advanced 2023 Schedule: इस दिन होगी परीक्षा जेईई एडवांस 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 7 मई, 2023 को समाप्त हो जाएगी. इसके लिए एडमिट कार्ड 29 मई, 2023 को जारी किए जाएंगे. इस डेट पर होगा एग्जाम आईआईटी गुवाहाटी इस बार की जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन कर रही है. एग्जाम 4 जून को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह की होगी जिसकी टाइमिंग होगी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट शाम की होगी, जिसकी टाइमिंग होगी दोपहर में 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक. JEE Advanced Exam 2023 के लिए आयु सीमा अगर आप इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपका जन्म 1 अक्टूबर, 1998 से बाद की होनी चाहिए. इसके लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी गई है. इसके लिए सिर्फ आप दो बार परीक्षा दे सकते हैं. JEE Advanced 2023: इन स्टेप्स से करें रजिस्ट्रेशन

  • आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
  • यहां ‘जेईई (एडवांस्ड) रजिस्ट्रेशन पोर्टल’ पर लॉगिन करें.
  • जेईई मेन 2023 रोल नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • जेईई एडवांस्ड 2023 आवेदन पत्र पर उनके नाम, माता-पिता का नाम, संचार विवरण, पता विवरण आदि जैसे विवरण दर्ज करें.
  • परीक्षा केंद्र चुनें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • ऑनलाइन मोड में जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए पेमेंट करें.
  • फाइनल जेईई एडवांस्ड 2023 एप्लीकेशन फॉर्म को भविष्य में इस्तेमाल के लिए सेव कर लें.

जेईई एडवांस 2023 के नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक जेईई एडवांस 2023 के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक