MotoGP Bharat 2023: ग्रेटर नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और बाइक रेस मोटो जीपी का आयोजन हो रहा है. इसको देखते हुए नोएडा के 12वीं तक के स्कूल रेस के दौरान बंद रहेंगे. इस ट्रेड शो में लाखों लोगों के शामिल होने का अनुमान है. इसका उद्घाटन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की भी खबर है. MotoGP Bharat 2023: किन सेक्टर्स के लोग बेचेंगे अपना सामान ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले इस शो में कई सेक्टर के लोग अपना सामान बेच सकते हैं. यहां  एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर, डिफेंस कॉरिडोर, इन्फ्रा, इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग, फिल्म सेक्टर, फूड प्रोसेसिंग एंड डेयरी प्रोडक्ट, जीआई टैग प्रोडक्ट, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, हेल्थ एंड वेलनेस (आयुष, योग, यूनानी, नेचुरोपैथी), आईटी के क्षेत्र के लोग मौजूद होंगे. https://www.upinternationaltradeshow.com/ वेबसाइट पर जाएं.

  • यहां आपको Delegate registration और visitors' registration में से किसी एक को चुनना होगा.
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Register as a Business Buyer,Register as a Delegate,Register as a
  • Media का ऑप्शन मिलेगा.
  • उपर दिए गए ऑप्शन में से किसी एक का चुनाव करें.
  • इसके बाद आपको मांगी गई सभी डीटेल्स भरनी होगी.
  • सबसे लास्ट में ई-मेल और फोन नंबर का ऑप्शन दिखेगा.
  • सबसे लास्ट में सब्मिट कर Download E-Badge पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा.
  • कहां देख सकते हैं LIVE इस रेस का लाइव आयोजन स्पोर्ट्स 18 चैनल और JioCinema पर लाइव होगी.