Indore Khajrana Ganesh Temple:  इंदौर के जाने-माने खजराना गणेश मंदिर में 69.50 वर्ग फुट (Square Feet) की दुकान को 30 साल के लिए लीज पर लेने के लिए एक व्यक्ति ने 1.72 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. मंदिर मैनेजमेंट के एक अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी. बोली की राशि सुनने के बाद रियल एस्टेट सेक्टर के दिग्गज हैरान हैं. इसे हाल के दिनों में देशभर में वाणिज्यिक संपत्ति के सबसे महंगे सौदों में से एक बताया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि टेंडर प्रोसेस में हिस्सा लेते हुए एक व्यक्ति ने खजराना मंदिर परिसर की दुकान ‘1-ए’ को 30 साल के लिए लीज पर लेने को 1.72 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई है. जानकारी के मुताबिक दुकान के लिए 1.72 करोड़ रुपये की बोली लगाने वाले व्यक्ति का नाम देवेंद्र राठौर है, जो इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं. 

दुकान में सिर्फ फूल, प्रसाद और पूजन सामग्री ही बेची जा सकती है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि मंदिर के मैनेजमेंट कमेटी के स्वामित्व वाली इस दुकान का एरिया 69.50 वर्ग फुट है. इसे लीज पर लेने के लिए 2.47 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट के लिए की दर से सबसे ऊंची बोली लगाई गई है. अधिकारी ने बताया कि इस दुकान के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के जरिए निविदा प्रक्रिया को अंजाम दिया गया और मंदिर प्रबंधन समिति की शर्तों के मुताबिक दुकान में फूल, प्रसाद और पूजन सामग्री ही बेची जा सकती है.

30 लाख रुपये रखा गया था मिनिमम रिजर्व प्राइस

उन्होंने बताया कि इस दुकान को लीज पर देने के लिए मिनिमम रिजर्व प्राइस 30 लाख रुपये रखी गई थी, जिसके लिए 6 गुना से भी ज्यादा बोली लगाई गई है. गौरतलब है कि खजराना गणेश मंदिर में देशभर से रोजाना बड़ी तादाद में श्रद्धालु आते हैं और मंदिर परिसर की दुकानों में फूल, प्रसाद और पूजन सामग्री की जमकर बिक्री होती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर कैम्पस में कुल दुकानों की संख्या 70 के आसपास है. लेकिन ये दुकान बाकी दुकानों से खास है क्योंकि ये मंदिर की पहली दुकान है, जो टू साइडेड ओपन है.