CAT 2023 Registration: कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट 2023 परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुआ है, जिसके अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 2 अगस्त से शुरू किए जाएंगे. कल सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन विंडो खुल जाएंगे. CAT 2023 Registration: जानें कब होगी परीक्षा कैट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 26 नवंबर को  कैट की परीक्षा होगी. यह परीक्षा देश भर के 155 परीक्षा केंद्रों पर लिया जाएगा. CAT 2023 Registration: इन विषयों पर आधारित होंगे प्रश्न आपको बता दें कि CAT परीक्षा में तीन सब्जेक्ट में परीक्षा ली जाती है. जिसमें वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कंप्रिहेंसिव (VARC), डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR), और क्वानटेटिव एबिलिटी (QA) होता है. CAT 2023 Registration: कब होगी परीक्षा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार,  CAT की परीक्षा  26 नवंबर 2023 को देशभर में लिया जाएगा. CAT 2023 Registration: इसके लिए कौन  कर सकता है अप्लाई CAT 2023 Registration: इस परीक्षा के लिए आप रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही आप 50 प्रतिशत से ग्रेजुएशन पास होने चाहिए. CAT 2023 Registration: इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर 2023 को जारी कर दिए जाएंगे. CAT 2023 Registration: इतने शहरों में होगी परीक्षा इस साल कैट की परीक्षा 155 शहरों में आयोजित किए जाएंगे. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवारों को 6 अपनी पसंद का सेंटर सिलेक्ट करने का चांस होता है. CAT 2023 Registration: CAT 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
  • New Candidate Registration for CAT 2023 पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपना नाम, DOB, e-mail id और फोन नंबर डाल कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • इसके बाद आपको लॉगिन कर अपना फॉर्म भरना होगा.
  • फॉर्म में सभी जरूरी डीटेल्स भरें.
  • इसके बाद सभी जरुरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
  • सबसे लास्ट में पेमेंट कर फॉर्म सब्मिट कर दें.
  • भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट रख लें.