ICAI CA Final Inter Result 2023: Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) ने आज 5 जुलाई बुधवार को CA Intermediate और CA Final का रिजल्ट जारी कर दिया है. इन परीक्षाओं को मई 2023 में आयोजित किया गया था. परीक्षा के बाद से परीक्षार्थी काफी बेसब्री के साथ परिणामों का इंतजार कर रहे थे. अब उनका इंतजार खत्‍म हुआ. सभी परीक्षार्थी ICAI CA की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

  • परिणाम को चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
  • CA Intermediate और CA Final result के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को सावधानी से भरकर सब्मिट करें.
  • इसके बाद आपके स्‍क्रीन पर रिजल्‍ट आ जाएगा. 
  • आप चाहें तो इसे स्‍क्रीन पर सेव कर सकते हैं या प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

क्‍या रहे परिणाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीए फाइनल में ग्रुप 1 और ग्रुप 2 परीक्षा में बैठने वाले 25,841 उम्मीदवार थे. इनमें से केवल 2,152 उम्मीदवार ही पास हुए हैं. CA फाइनल एग्जाम में दोनों ग्रुप्स को मिलाकर 8.33% परीक्षार्थी पास हुए हैं. वहीं CA इंटर रिजल्ट 2023 में दोनों ग्रुप्स के लिए इस साल पास परसेंटेज 10.24 प्रतिशत है.

पास होने के लिए कितने अंक जरूरी

पिछले साल की बात करें तो CA इंटर रिजल्ट 2022 में 666 अंक के साथ रंजन काबरा ने टॉप किया था. जबकि CA फाइनल में 642 अंकों के साथ अनिल शाह टॉप पर थे. इन परीक्षाओं में विद्यार्थियों को पास होने के लिए क्‍वालिफाइंग नंबर लाना जरूरी हैं. CA फाइनल परीक्षा योग्यता मानदंड के अनुसार उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% अंक और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने होंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें