Happy Republic Day 2024 Wishes, WhatsApp Messages and Quotes: गणतंत्र दिवस देश का राष्‍ट्रीय पर्व है. हर साल इसे 26 जनवरी को सेलि‍ब्रेट किया जाता है. 26 जनवरी के दिन ही हमारे देश का संविधान लागू हुआ था. 75वें गणतंत्र दिवस (75th Republic Day) के मौके पर दिल्‍ली के कर्तव्‍यपथ पर परेड होती है. ये परेड राष्ट्रपति भवन के गेट से शुरू होकर, कर्तव्य पथ को पार कर इंडिया गेट तक पहुंचती है. कर्तव्‍य पथ पर सैन्‍य शक्तियों का पराक्रम हर भारतीय को गौरवांवित कर देने वाला होता है. इस दिन सुबह से ही सोशल मीडिया पर बधाई का सिलसिला शुरू हो जाता है. अगर आप भी इस मौके पर अपने दोस्‍तों और करीबियों को मैसेज भेजना चाहते हैं तो देशभक्ति की भावना से भरे ये संदेश भेजकर गणतंत्र दिवस की बधाई दे सकते हैं.

Republic Day 2024 Wishes, Messages and Quotes:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- दें सलामी इस तिरंगे को,जिससे तेरी शान है,

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,जब तक तुझमें जान है. 

भारत माता की जय, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

- न जियो धर्म के नाम पर, न मरो धर्म के नाम पर, 

इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम पर.

Happy Republic Day 2024

- न सरकार मेरी है, न रौब मेरा है,

न बड़ा सा नाम मेरा है,

मुझे बस एक छोटी सी बात का अभिमान है, 

मैं हिंदुस्तान का हूं, और हिंदुस्तान मेरा हैं.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

- न भूलेगा देश कभी वह नजारा,

जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला,

उनकी लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी,

चलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें हम नमन.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

- आओ झुककर सलाम करें उन्हें,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,

खुशनसीब होता है वो खून,

जो देश के काम आता है.

Happy Republic Day 2024

- भारत के उन वीरो को सलाम,

जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान.

अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा,

लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत,

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

- कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,

हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

- भारतीय होने पर करो गर्व,

मिलकर मनाओ लोकतंत्र का पर्व,

देश के दुश्मनों को मिलकर हराओ,

हर घर में तिरंगा लहराओ.

Happy Republic Day 2024