Dussehra 2023 Celebration: आज 24 अक्‍टूबर को देशभर में विजय दशमी (Vijaya Dashami) का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन ही भगवान श्रीराम ने दशानन रावण का वध किया था. रावण के दस सिर थे और वो युद्ध में प्रभु श्रीराम से हारा था, इसलिए इस दिन को दशहरा के नाम से भी जाना जाता है. ये दिन बुराई पर अच्‍छाई की जीत का पर्व है. आज के दिन जगह-जगह पर रावण का दहन किया जाता है. सुबह से ही सोशल मीडिया पर मैसेज भेजने का सिलसिला शुरू हो जाता है. अगर आप भी इस मौके पर अपनों को संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां दिए जा रहे मैसेज को भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. त्याग दी सब ख्वाहिशें, कुछ अलग करने के लिए,

राम ने खोया बहुत कुछ श्री राम बनने के लिए.. 

दशहरे की शुभकामनाएं.

2. इससे पहले की दशहरे की शाम हो जाए,

मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाए,

सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं,

और दशहरा विश करना आम हो जाए,

आप सभी को दशहरे 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

3. इस दशहरे हर मनुष्य बस एक नेक काम करें, 

अंतर्मन में पनप रही हर बुराई का सर्वनाश करें.

इसी कामना के साथ आपको दशहरा की शुभकामनाएं.

4. अधर्म पर धर्म की जीत, अन्याय पर न्याय की विजय,

बुरे पर अच्छे की जय जयकार, यही है दशहरा का त्योहार

विजयदशमी की शुभकामनाएं.

5. बुराई रूपी रावण का सर्वनाश हो

सभी के मन में श्रीराम का वास हो

दशहरा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

6. बुराई का होता है विनाश, दशहरा लाता है उम्मीद की आस,

रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,

आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं.

7. मन की बुराइयों पर विजय पाने का संदेश देता है दशहरा, 

इस दशहरा आप भी अपने भीतर की बुराइयों को दूर करने के लिए लें संकल्प.

विजयदशमी की शुभकामनाएं.

8. आपके जीवन में हो खुशियों का बसेरा, 

तहे दिल से कह रहा हूं हैप्पी दशहरा.

दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें