Happy Birthday Rajinikanth: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपनी हिट फिल्मों के लिए फेमस रजनीकांत किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं है. आज रजनीकांत का 73वां बर्थडे है.  शुरुआती दौर में वे कुली और कंडक्टर के तौर पर भी काम कर चुके हैं.  उनका बचपन काफी परेशानियों भरा रहा है, लेकिन आज उनका करियर बुलंदियां छू रहा है. आज के समय में उनके पास करोड़ों की संपत्ति है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काफी संघर्ष भरा रहा बचपन

12 दिसम्बर 1950 को जन्मे रजनीकांत का जन्म  बेंगलुरु के एक मराठी परिवार में हुआ था.  एक्टर का असली नाम रजनीकांत नहीं बल्कि शिवाजी राव गायकवाड़ है. उनका नाम उनके माता-पिता ने मराठा के महान योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखा गया था. सिर्फ 4 साल की उम्र में उनकी मां उन्हें छोड़ कर चली गई. रजनीकांत की पढ़ाई बैंग्लूरु में ही हुई.  

लगभग 11 फिल्मों का कर चुके हैं रीमेक

रजनीकांत को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था.  एक्टिंग सीखने के दौरान उनके दोस्तों ने उनकी काफी मदद की.  इसी दौरान एक दिन उनकी मुलाकात फिल्म डायरेक्टर के. बालचंद्र से हुई. बालचंद्र रजनीकांत से मिलकर काफी इंप्रेस हुए. इसके बाद उन्होंने रजनी को अपनी फिल्म 'अपूर्वा रागनगाल' में काम का मौका दिया. लेकिन इस फिल्म में वे ज्यादा फेमस नहीं हो पाए, इसके बाद जब 1978 में अमिताभ बच्चन की फिल्म  'डॉन' आयी. इसी फिल्म का साउथ में रीमेक बिल्ला के नाम से किया गया. यह फिल्म सुपरहिट रही. इसी फिल्म से रजनीकांत को पहचान मिली. रजनीकांत अमिताभ बच्चन के काफी बड़े फैन हैं. उन्होंने अब तक के फिल्मी करियर में अमिताभ बच्चन के लगभग 11 फिल्मों का रीमेक कर चुके हैं. वे कहते हैं कि उन्हें अमिताभ की फिल्मों से प्रेरणा मिलती है.

10 साल में की 100 से ज्यादा फिल्में

रजनीकांत का करियर ग्राफ काफी तेजी से ऊपर गया है.  एक्टर ने महज 10 सालों में 100 से ज्यादा फिल्में की हैं. साउथ के लोग रजनीकांत को भगवान मानते हैं. वहां के लोग रजनी को थलाइवा कहकर भी बुलाते हैं जिसका अर्थ सुपरस्टार होता है. रजनीकांत की शादी 1981 में लता रजनीकांत से हुई.  उनक दो बेटियां हैं ऐश्वर्या और सौंदर्या रजनीकांत. रजनीकांत की नेटवर्थ करीब 430 करोड़ रुपये है.

मिल चुके हैं कई अवॉर्ड्स

पद्म विभूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित सुपरस्टार को 2010 में फोर्ब्स इंडिया द्वारा ‘सबसे प्रभावशाली भारतीय’ के रूप में नामित किया गया था.  साल 2021 में रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

जब बैन हुए सिनेमाघरों में सिक्के

एक समय ऐसा भी था जब रजनीकांत की फिल्म देखकर फैन इतने ज्यादा क्रेजी हो जाते थे कि फैंस पैकेट से सिक्के निकालकर उछालने लगते थे. इस वजह से कई बार सिक्के उछाले जाने की वजह से सिनेमाघरों के पर्दे फट जाते थे. इसके बाद सिक्के लेकर सिनेमा हॉल में जाने पर साफ तौर पर बैन लगा दिया गया.