Ganga Snan Significance on Ganga Dussehra 2023: आज 30 मई को गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2023) का पर्व मनाया जा रहा है. मान्‍यता है कि आज के ही दिन मां गंगा लोगों का उद्धार करने के लिए धरती पर आईं थीं. कहा जाता है कि अगर गंगा दशहरा के दिन गंगा में डुबकी लगाई जाए तो 10 तरह के पापों से मुक्ति मिलती है. लेकिन अगर आप किसी कारण से गंगा स्‍नान के लिए न जा सकें तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ज्‍योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि आप घर पर रहकर भी गंगा स्‍नान का पुण्‍य प्राप्‍त कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको तीन काम करने होंगे. यहां जानिए इन कामों के बारे में.

इस तरह घर पर करें गंगा स्‍नान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्‍योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि गंगा इतनी पवित्र होती हैं कि जल की दो बूंदों से भी व्‍यक्ति को पवित्र कर देतीं हैं. ऐसे में अगर आप गंगा स्‍नान के लिए गंगा घाट पर नहीं जा पा रहे हैं तो स्‍नान के दौरान थोड़ा सा गंगा जल एक बाल्‍टी में डालें और इस पानी में सामान्‍य पानी मिला लें. इसके बाद उस जल में मां गंगा का स्‍मरण करके जल को माथे से लगाकर प्रणाम करें और हर-हर गंगे बोलकर स्‍नान करें. इस तरह आप घर पर रहकर भी गंगा स्‍नान का पुण्‍य प्राप्‍त कर सकते हैं.

स्‍नान के बाद सूर्य देव को दें अर्घ्‍य

गंगा स्‍नान के बाद दूसरा बड़ा काम आपको ये करना है कि आपको सूर्य देवता को अर्घ्‍य देना है. इसके लिए तांबे के कलश में रोली, अक्षत, पुष्‍प और कुछ मीठा डालें. सूर्य देव को अर्घ्‍य देते समय उन्‍हें प्रणाम करें. सूर्य जल देते समय सूर्य देवता के मंत्र या गायत्री मंत्र का कम से कम 7 बार जाप करें. अगर संभव हो तो आदित्‍य हृदय स्‍तोत्र का भी पाठ करें.

दान जरूर करें

गंगा दशहरा के दिन दान का विशेष महत्‍व होता है, इसलिए आज के दिन ये काम जरूर करें. आप अपनी स्‍वेच्‍छा और क्षमतानुसार फल, अनाज, मिष्‍ठान, वस्‍त्र आदि जो भी दान कर सकते हैं, वो करें. इसके अलावा आप पक्षियों के लिए दाना डालें, पानी पीने की व्‍यवस्‍था करें. चाहें तो कहीं पर प्‍याऊ लगवाकर पुण्‍य कर्म कर सकते हैं.मान्‍यता है कि गंगा दशहरा के दिन दान-पुण्‍य करने से जीवन में सुख, शांति, समृद्धि आती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें