Ganesh Chaturthi 2023: इस बार मुंबई समेत पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम देखते ही बन रही है. भक्त अपने आराध्य की आराधना के लिए पूरे जोश के साथ स्वागत में जुटे हैं. तो वहीं गणेश पंडालों में भगवान गणेश की विशालकाय प्रतिमा भी सज-धजकर तैयार है. सभी भक्त अपने सार्वजनिक पंडालों में हजारों की संख्या में आने को तैयार हैं, जिसको लेकर सार्वजनिक पंडाल सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ लोगों की जिंदगियों को भी इंश्योरेंस के माध्यम से कवर करने को तैयार हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई के प्रसिद्ध किंग सर्कल GSB सेवा मंडल ने इस बार 360 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस कवर लिया है. इस कवर में बप्पा के सोने चांदी के आभूषणों से लेकर पर्सनल एक्सीडेंट तक का कवर शामिल है. इस कवर में मंडल के स्वयंसेवक पुजारी और बावर्ची जैसे लोग शामिल हैं और ये सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस के द्वारा इंश्योरेंस कवर दिया गया है. 

कैसे बांटा गया इंश्योरेंस कवर?

1. ₹38.47 करोड़: सभी जोखिम बीमा पॉलिसी विभिन्न प्रकार के जोखिमों को कवर करती है जिसमें सोना,चांदी और आभूषण शामिल हैं.

2. ₹2 करोड़: भूकंप, आग और विशेष जोखिम पॉलिसी में फर्नीचर, फिक्स्चर और फिटिंग, कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरे, क्यूआर स्कैनर, बर्तन, जैसे प्रतिष्ठान शामिल हैं.

3. ₹30 करोड़: पब्लिक लाइबलिटी कवर जिसमें पंडाल, स्टेडियम, श्रद्धालु आदि शामिल.

4. ₹289.50 करोड़: स्वयंसेवकों, आचार्यों, रसोइयों, गाड़ियों, चप्पल स्टॉल श्रमिकों, वैलेट पार्किंग व्यक्तियों, सुरक्षा गार्डों आदि के लिए व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर.

5. ₹43 लाख: आयोजन स्थल पर Standard Fire & Special Peril Policy.

कैसे बांटा गया इंश्योरेंस कवर?

वहीं दूसरी तरफ मुंबई के मशहूर लालबाग के राजा गणपति मंडल ने इस बार अपने गणपति और उनके भक्तों के लिए इस साल 26.54 करोड़ का इंश्योरेंस कवर लिया है

1. ₹12 करोड़ का पर्सनल एक्सीडेंट कवर जिसमें श्रद्धालु, स्वयंसेवक आदि शामिल है.

2. ₹7.04 करोड़ का सभी जोखिम बीमा पॉलिसी विभिन्न प्रकार के जोखिमों को कवर करती है जिसमें सोना,चांदी और आभूषण शामिल हैं.

3. ₹5 करोड़ का थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए है.

4. ₹2.50 करोड़ का पब्लिक लाइबलिटी कवर जिसमें पंडाल, स्टेडियम, श्रद्धालु आदि शामिल है.

गणपति पंडाल के सदस्यों का मानना है कि इंश्योरेंस कवर लेने से ना सिर्फ गणपति जी की मूर्ति और उनके आभूषण सुरक्षित रहते हैं बल्कि भक्तजन से लेकर पंडाल और अन्य लोग सुरक्षित रहते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें