सोशल मीडिया प्लेटफार्म मेटा (Meta) ने एक बड़ा ऐलान किया है. मेटा ने विकास पुरोहित (Vikas Purohit) को भारत में ग्लोबल बिजनेस ग्रुप डायरेक्टर (Director of Global Business Group) के पद पर नियुक्त किया है. मेटा को इन दिनों में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. इस वक्त विकास पुरोहित का अपॉइंटमेंट कंपनी के लिए काफी अहम है. इस पोस्ट पर रहते हुए उन्हें बड़े-बड़े ब्रांड्स और एडवरटाइजिंग एजेंसियों के साथ मिलकर काम करना होगा जिससे की कंपनी की कमाई में बढ़ोत्तरी हों. आइए जानते है कंपनी ने जिसको इतने महत्वपुर्ण पद के लिए चुना है, आखिर वो है कौन?

कौन है विकास पुरोहित?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेटा कंपनी के अनुसार पुरोहित के पास सीनियर बिजनेस, सेल्स और मार्केटिंग जैसे रोल में 20 सालों से ज्यादा का वर्क एक्सपीरियंस है. विकास ने रिलायंस (Reliance) ब्रांड का रिटेल बिजनेस संभालने से पहले टाटा क्लिक (Tata Cliq), अमेजन (Amazon), आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) और टॉमी हिलफिगर (Tommy Hilfiger) में काम किया है. अमेजन में काम करने के दौरान उन्होंने अमेजन फैशन (Amazon Fashion) को बनाने और लीड करने में अहम भूमिका निभाई थी.

IIT,IIM से पढ़े हैं विकास पुरोहित

विकास पुरोहित ने अपनी पढ़ाई बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (IIT, BHU) से की है. उन्होंने वहां से मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) में बीटेक (B.Tech) किया है. इसके बाद उन्होंने 2000-02 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलुरु (IIM, Bengaluru) से पीजीडीबीएम (PGDBM) कंप्लीट किया था.

मेटा से जुड़ने से पहले वे टाटा क्लिक में काम कर रहे थे. उन्होंने टाटा क्लिक में 6 साल और 2 महीने तक काम किया था. वहां उन्होंने CEO बनने से पहले दो साल तक COO के पद पर काम किया था. 

क्या रहेगा विकास का मेटा में रोल?

विकास पुरोहित को मेटा में मीडिया और क्रिएटिव एजेंसियों के साथ काम करना है. उनकी जिम्मेदारी होगी की वे बड़े-बड़े एडवर्टाइजर्स और एजेंसियों को मेटा के डिजिटल टूल (Digital Tool) अपनाने के लिए राजी करें. इससे कंपनी को कमाई बढ़ाने का मौका मिलेगा. मेटा की बिजनेस टीम (Business Team), एजेंसी टीम (Agency Team) और बिजनेस सॉल्यूशंस टीम (Business Solution Team) विकास पुरोहित को रिपोर्ट करेंगी.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें