Delhi NCR, North India Weather: उत्तर भारत में ठंड ने अपने पैर पसार दिए हैं. नई दिल्ली एनसीआर, यूपी समेत कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट दर्ज होगी. इसके अलावा हिमालयी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इन राज्यों में ओले गिरने और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सुबह के वक्त शहर में तेज हवा चल रही थी.   

Delhi NCR, North India Weather: दो से तीन डिग्री गिरेगा तापमान, उत्तराखंड, हिमांचल प्रदेश में गिर सकेंगे ओले  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामणि ने कहा, 'राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में फिलहाल बादल छाए रहेंगे. ये अगले 12 से 18 घंटे तक चलेगा. मौसम कल से साफ होना शुरू होगा. वहीं, रात में दो से तीन डिग्री तक तापमान गिर सकता है. 28 नवंबर 2023 को दिल्ली एनसीआर, यूपी, हरियाणा में कोहरा घना होगा.' वरिष्ठ वैज्ञानिक ने आगे कहा, 'आज मुख्य रूप से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए अलर्ट जारी कर रहे हैं कि ओले गिर सकते हैं और बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश का भी अलर्ट है.'

Delhi NCR, North India Weather प्रदूषण से मिल सकती है थोड़ी राहत, हल्की बूंदाबादी का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे शहर की सापेक्षित आर्द्रता 97 प्रतिशत रही. निगरानी एजेंसियों के मुताबिक, शांत हवाओं और बादल छाए रहने के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गई. विभाग ने बताया कि सोमवार को शहर में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, जिससे प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलेगी. विभाग के मुताबिक, सुबह के वक्त शहर में तेज हवा चल रही थी. मौसम विभाग ने दिन के वक्त बादल छाए रहने तथा हल्की बूंदाबांदी का अनुमान लगाया है.

IMD के मुताबिक आज विदर्भ में भारी बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके अलावा मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने की संभावना है. आमजन से आग्रह है कि वर्षा के इस मौसम में मौसम संबंधित सावधानियां बरतें एवं सुरक्षित रहें!