Yodha, Shaitaan Box Office Collection: मार्च के तीसरे शुक्रवार में बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज हुई. सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा ने उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन किया है. वहीं, पहले से जमी शैतान ने भी आठवें दिन शानदार कमाई की है. शैतान ने पहले हफ्ते 81 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है. इसके अलावा अदा शर्मा की फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. जानिए शुक्रवार में बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा फिल्मों का प्रदर्शन.

Yodha Box Office Collection: योद्धा ने 4.25 करोड़ रुपए का किया है कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा ने शुक्रवार को 4.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. शाम के शो में काफी ज्यादा फुटफाल देखने को मिला है. हालांकि, मास पॉकेट में फिल्म का प्रदर्शन लचर रहा है. वीकेंड में एक टिकट के साथ एक फ्री के ऑफर से फिल्म के कलेक्शन में उछाल आ सरता है. हालांकि, यदि योद्ध को पहले वीकेंड अच्छा टोटल हासिल करना है तो उसे मेट्रो और अर्बन सेंटर से बाहर भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. 

Shaitaan Box Office Collection: दूसरे हफ्ते शैतान की दमदार शुरुआत, दूसरे वीकेंड हो सकती है इतनी कमाई 

अजय देवगन की फिल्म शैतान ने दूसरे शुक्रवार को 5.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को कमाई में 12.17 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. आठ दिन के बाद शैतान का कुल कलेक्शन 84.8 करोड़ रुपए हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक शैतान दूसरे वीकेंड में 25 करोड़ रुपए से 28 करोड़ रुपए के बीच कमाई कर सकती है. फिल्म को  हिट का तमगा मिल गया है.  

अदा शर्मा की फिल्म बस्तर ने पहले दिन ने शुक्रवार को महज 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. इस फिल्म को द केरला स्टोरी के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है. द केरला स्टोरी ने पहले दिन आठ करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.