Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट आ रही है. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ने पहले दो दिन में शानदार कमाई की थी. हालांकि, दिवाली की छुट्टियों के बाद कलेक्शन गिरने लगा है. पांच दिन में फिल्म के हिंदी वर्जन ने 183 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. यही नहीं, फिल्म के तमिल, तेलुगु वर्जन को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. डब वर्जन ने 5.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

Tiger 3 Box Office Collection: 183 करोड़ रुपए हुआ टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, गुरुवार को कमाए 18 करोड़ रुपए  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक टाइगर 3 के हिंदी वर्जन ने गुरुवार के दिन 18 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म की गुरुवार की कमाई भाई दूज की छुट्टी के दिन हुई कमाई जितनी ही है. फिल्म ने पहले दिन 43 करोड़ रुपए, सोमवार को 58 करोड़ रुपए और बुधवार को 20.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. टाइगर 3 के हिंदी वर्जन ने 183 करोड़ रुपए की कमाई की है. मास पॉकेट से फिल्म का ज्यादातर रेवेन्यू आ रहा है. शुक्रवार और शनिवार को फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है. 

Tiger 3 Box Office Collection: वर्ल्ड कप फाइनल के कारण घट सकता है कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल के कारण टाइगर 3 का रविवार का बिजनेस प्रभावित होगा. ये मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. ऐसे में शाम के शोज में असर पड़ सकता है. फिल्म के डब्ड वर्जन की बात करें तो गुरुवार को 50 लाख रुपए की कमाई हुई है. तमिल और तेलुगु वर्जन ने रविवार को 1.50 करोड़ रुपए, सोमवार को 1.25 करोड़ रुपए और बुधवार को 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया था.  

टाइगर 3 सलमान खान और कैटरीना कैफ की हिट टाइगर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है. फिल्म के पहले पार्ट एक था टाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर 198 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं, साल 2017 में आई फिल्म टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर 339 करोड़ रुपए की कमाई की थी.