The Kerala Story Box Office Collection: अपने ट्रेलर रिलीज के साथ ही विवादों में घिरी फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया झंडा गाड़ लिया है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन ही कमाई में बड़ा छलांग लगाते हुए 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. तमाम विरोध प्रदर्शन के बावजूद फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया. प्रोड्यूसर विपुल शाह (Vipul Amrutlal Shah) और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की फिल्म द केरल स्टोरी में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. 

कितना हुआ कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल (Sumit Kadel) 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) ने पहले दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई का जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म ने शनिवार की छुट्टी में कमाई में बढ़त लेते हुए 11.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके पहले फिल्म ने शुक्रवार को 8.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस तरह से फिल्म ने रिलीज के पहले दो दिन में ही 19.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन (The Kerala Story Box Office Collection) कर लिया है. फिल्म की कमाई में रविवार को और इजाफा होने की उम्मीद है.

 

ट्रेलर के बाद से हुआ काफी विरोध

फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विभिन्न तबकों में इस फिल्म का विरोध हुआ. फिल्म पर समाज में द्वेष फैलाने का आरोप लगाया गया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई से इंकार कर दिया. वहीं सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद केरल हाइकोर्ट ने भी इस फिल्म पर रोक लगाने से इंकार कर दिया.

क्या है फिल्म की कहानी

'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) को सेंटर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया है. फिल्म द केरल स्टोरी की कहानी केरल में दूसरे धर्म की लड़कियों को बहला-फुसला कर इस्लाम कुबुल कर उन्हें जबरिया ISIS आतंकवादी बनाकर सीरिया भेजने के बारे में है. फिल्म के शुरुआती ट्रेलर में दाव किया गया कि 32,000 लड़कियों के साथ ऐसा किया गया है, लेकिन विरोध के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इन नंबर्स को ट्रेलर से हटा लिया है और इसे तीन लड़कियों की कहानी बताया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें