SatyaPrem Ki Katha Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने बॉक्स ऑफिस में पहले दिन ही झंडे गाड़ दिए हैं. फिल्म को उम्मीदों के मुताबिक ही ओपनिंग मिली है. वहीं, सत्यप्रेम की कथा को पॉजीटिव माउथ पब्लिसिटी मिल रही है, जिससे आने वाले दिनों में कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है. भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की साथ में ये दूसरी फिल्म है.    

SatyaPrem Ki Katha Box Office Collection Day 1: पहले दिन 9.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सत्यप्रेम की कथा फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. भूलभुलैया 2 और लव आजकल के बाद ये कार्तिक आर्यन की तीसरी बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. अच्छी माउथ पब्लिसिटी के कारण फिल्म के शाम के शोज को अच्छी ऑक्यूपेंसी मिली है.  इसके अलावा फिल्म को बकरीद की छुट्टी का फायदा मिली है. हालांकि, शुक्रवार को कामकाजी दिन होने के कारण फिल्म की कमाई शुक्रवार को घट सकती है.   

SatyaPrem Ki Katha Box Office Collection Day 1: वीकेंड में हो सकती है इतनी कमाई

तरण आदर्श के मुताबिक शनिवार और रविवार फिल्म के लिए काफी अहम है. सत्यप्रेम की कथा की टारगेट ऑडियंस फैमिली हैं. ऐसे में यदि उन्हें फिल्म का कंटेंट पसंद आया तो वीकेंड में अच्छे कलेक्शन को नकारा नहीं जा सकता है. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने कहा कि फिल्म वीकेंड में 40 करोड़ रुपए से 45 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. हालांकि, मुंबई में भारी बारिश खेल खराब कर सकती है. सत्यप्रेम की कथा को अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिल रही है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सत्य प्रेम की कथा से पहले कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 ने भारत में 150 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया था. फिल्म ने पहले दिन 14 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया था. ऐसे में फिल्म भूल भुलैया 2 के मामले में पीछे रह गई है.