Jawan Review: शाहरुख खान की जिस फिल्म का फैंस को एक लंबे समय से इंतजार था, वो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विजय सेतुपति और नयनतारा जैसे साउथ के बड़े सितारे भी हैं, जिसका प्रोडक्शन खुद गौरी खान ने किया है. फिल्म ने रिलीज के साथ एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है. फिल्म का एक्शन, स्टोरी, कॉमेडी, गाने सभी फैंस को बहुत पसंद आ रही है. जवान ने रिलीज के पहले ही सिर्फ एडवांस बुकिंग से 51 करोड़ रुपये से अधिका का कलेक्शन कर लिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल (Sumit Kadel) ने बताया कि जवान एक पावरफुल फिल्म है, जो एंटरटेनमेंट के साथ एक मैसेज भी देती है. फिल्म के डायरेक्टर Atlee ने एक जबरदस्त मास अपीलिंग स्क्रिप्ट लिखी है, जो अपने रूट में इमोशन लेकर चलती है. कादेल ने कहा कि ये एटली का अभी तक तक सबसे अच्छा काम है, जो हर तरह के दर्शकों को पसंद आने वाला है. फिल्म में शाहरुख खान की ग्रैंड एंट्री , मेट्रो का सीक्वेंस, चेज सींस, इंटरवल और क्लाइमेक्स सबकुछ बहुत शानदार बना है. इंटरवल ब्लॉक तो दर्शकों के रौंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है.

 

शाहरुख खान ने मचाया धमाल

फिल्म में शाहरुख खान के करीब 7 लुक दिखाए गए हैं और वो सभी में जंचे हैं. फिल्म में वो एक मसीहा के किरदार में हैं, जो न्याय के लिए लड़ता है. जवान में शाहरुख ने अपने किरदार में चार्म, पागलपन और बहादुरी जैसे कई शेड्स हैं. ये अभी तक का उनका सबसे मासी किरदारों में से एक है. फिल्म में वह एक सच्चे मास हीरो बनकर उभरे हैं. फिल्म में शाहरुख का पिता का किरदार बहुत ही स्टाइलिश है.

फिल्म का BGM शानदार

जवान में शाहरुख खान के अलावा फिल्म के अन्य सितारों ने भी बहुत शानदार काम किया है. नयनतारा ने बहुत बढ़िया काम किया है, विजय सेतुपति ने भी अच्छा काम किया है, हालांकि ये और भी अच्छा हो सकता था. 

अनिरुद्ध का BGM जवान के सेकेंड लीड हीरो हैं, शानदार बैकग्राउंड फिल्म के प्रभाव को कई गुना बढ़ा देता है. कुल मिलाकर Janwa एक मसाला एंटरटेनर है, जिसमें स्टाइल + सब्स्टेंस + एक्शन और इमोशन्स समान मात्रा में हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म आसानी से 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें