Jawan OTT Release Date: शाहरुख खान के बर्थडे पर फैंस को पार्टी देगा Netflix, जवान की ओटीटी रिलीज डेट हो गई कंफर्म
Jawan OTT Release Date: शाहरुख खान की फैंस के लिए इस साल उनका बर्थडे और भी ज्यादा खास होने वाला है. उनकी फिल्म जवान को इसी दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज किया जाने वाला है.
Jawan OTT Release Date: बॉलीवुड के 'किंग खान' का बर्थडे 2 नवंबर को आ रहा है. इसे लेकर फैंस के एक्साइटेड होने की अब एक और बड़ी वजह है. ये वजह दी है ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने. दरअसल, इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान 2 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर आने वाली है. Netflix की तरफ से इसे लेकर काफी लंबे समय से हिंट ड्रॉप किए जा रहे थे, लेकिन फाइनली इसे कंफर्म कर दिया गया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल (Sumit Kadel) ने ट्वीट कर बताया कि शाहरुख खान की जवान (Jawan OTT Release Date) 2 नवंबर को उनके जन्मदिन पर नेटफ्लिक्स पर आ रही है.
#Jawan to release on NETFLIX ON 2nd November #ShahRukHKhan Birthday. pic.twitter.com/UOeQVMVkJQ
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) October 31, 2023
बॉक्स ऑफिस पर जवान ने मचाया तूफान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. करीब 300 करोड़ रुपये के मेगा बजट के साथ बनी इस पैन इंडिया फिल्म ने करीब 2 महीने तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया. फिल्म ने भारत के अंदर 600 करोड़ रुपये से अधिक और ग्लोबली 1100 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन (Jawan Gross Collection Worldwide) किया है.
इस फिल्म शाहरुख खान के साथ नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, प्रियमणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर सहित कई और सितारों ने काम किया है.
धमाल मचाने को तैयार है डंकी
शाहरुख खान के फैंस के लिए ये साल बहुत ही खास रहा है. करीब चार साल से लंबे गैप के बाद इस साल सिनेमाघरों में उनकी फिल्म पठान रिलीज हुई थी. इसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म के साथ ही यशराज फिल्म ने अपने स्पाई यूनिवर्स का भी एलान कर दिया, जिसमें सलमान खान की एक था टाइगर और रितिक रौशन की वॉर को भी शामिल किया गया है. इसके बाद जवान ने भी फैंस को खुशियों को डबल कर दिया है.
अब क्रिसमस के मौके पर एक बार फिर से शाहरुख खान धमाल मचाने आ रहे हैं. देश के सबसे सफल निर्देशकों में से एक राजकुमार हिरानी के साथ उनकी फिल्म डंकी इस साल क्रिसमस पर रिलीज हो रही है.
07:50 PM IST