Fukrey 3 vs The Vaccine War: बॉक्स पर मचा घमासान, किसकी स्टोरी किस पर भारी, कलेक्शन में कौन मारेगा बाजी, जानें सबकुछ
Fukrey 3 vs The Vaccine War: इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3 और दी वैक्सीन वॉर के बीच टक्कर होने वाली है. आइए देखते हैं कौन किस पर भारी पड़ने वाला है.
Fukrey 3 vs The Vaccine War: बॉक्स ऑफिस के लिए ये वीकेंड बहुत ही खास होने वाला है, जब सिनेमाघरों में Fukrey 3 और The Vaccine War के बीच टक्कर होगी. अच्छी बात ये है कि दोनों ही फिल्में बिल्कुल अलग जॉनर की हैं, एक में जहां दर्शक पेट पकड़ कर लोट-पोट होने वाले हैं, वहीं दूसरी आपको कोरोना महामारी की याद दिलाती है. ऐसे में ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा, दर्शक ज्यादा प्यार किसपर लुटाते हैं. आइए देखते हैं दोनों ही फिल्मों को लेकर एक्सपर्ट्स का क्या मानना है.
कैसी है The Vaccine War
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि The Vaccine War एक महत्वपूर्ण फिल्म है, जिसे सभी को देखना चाहिए. फिल्म के हीरो हमारे देश के वैज्ञानिक हैं, जिनकी कहानी प्रेरणा भी देती है और एंटरटेनिंग भी है. विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने फिल्म में उनकी काबिलियत और बलिदान को बेहद ही शानदार ढंग से दिखाया है.
आदर्श कहते हैं कि फिल्म में नारी शक्ति को भी पूरी ईमानदारी के साथ दिखाया गया है. दी वैक्सीन वॉर बिना किसी अतिरिक्त नाटकीयता के कोरोना महामारी के दौरान के कालक्रम, संघर्ष और बाधाओं को दिखाती है, जिसका सामना हमारे वैज्ञानिकों ने किया.
कैसा है अभिनय
आदर्श ने बताया कि The Vaccine War में सभी कलाकारों ने बेहद अच्छा काम किया है, जिसकी सराहना की जानी चाहिए. नाना पाटेकर को एक अंतराल के बाद पर्दे पर देखना सुखद है. इस फिल्म के लिए वह नेशनल अवॉर्ड के हकदार है. उनके साथ पल्लवी जोशी और राइमा सेन ने भी मजबूत अदाकारी की है.
क्या फिर दर्शकों को पसंद आएंगे फुकरे
फुकरे फ्रेंचाइजी एक मजबूत ब्रांड बनकर सामने आई है, जिसकी तीसरी किस्त Fukrey 3 में वो सारे एलिमेंट्स हैं, जो दर्शकों को अपना दीवाना बना सकती है. आदर्श ने बताया कि अपनी पहली दो किस्तों की तरह फुकरे 3 पागलपन और कॉमेडी से भरी हुई है, जिसमें दर्शकों को पेट पकड़ कर हंसने के भरपूर मौके मिलते हैं. इसके साथ ही इसमें एक सोशल मैसेज भी है. वरुण शर्मा फिल्म की जान हैं, जो अपने मजेदार वन लाइनर्स से दर्शकों को लोट-पोट कर देंगे. हालांकि उनके अलावा पुलकित शर्मा, मनजोत, पकंज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा ने भी शानदान काम किया है.
बॉक्स ऑफिस पर कौन मारेगा बाजी
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल (Sumit Kadel) ने बताया कि Fukrey 3 अपने ओपनिंग डे पर 8-10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है, जो कि वीकेंड 30-35 करोड़ तक जा सकता है. वहीं, The Vaccine War का ओपनिंग कलेक्शन 3-5 करोड़ रुपये रह सकता है. हालांकि, अगर फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता है, तो वीकेंड में इसका कलेक्शन और ज्यादा सुधर सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें