Drishyam 2 Trailer Out: आप सभी को यह तो पता चल चुका है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, लेकिन पुलिस को अभी भी नहीं पता है कि 2 और 3 अक्टूबर को क्या हुआ था? जी हां, हम बात कर रहे हैं दृश्यम 2 (Drishyam 2) फिल्म की. एक बार फिर सात साल बाद अजय देवगन अपनी फैमली को बचाने के लिए आ रहे हैं. सात साल बाद एक बार फिर से पुलिस विजय सलगांवकर और उसकी फैमली का केस खोल चुकी है और देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार विजय अपनी फैमली को पुलिस से बचा पाएगा. दर्शकों के लिए 'दृश्यम 2' (Drishyam 2 Trailer Out) का धुंआधार ट्रेलर जारी हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर में अक्षय खन्ना और तब्बू इस बार मामले के तहकीकात में जुटे हुए हैं.

कैसा है ट्रैलर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) का 2 मिनट 24 सेकेंड का यह ट्रेलर सस्पेंस से भरा हुआ है. फिल्म की कहानी सात साल आगे बढ़ चुकी है. जहां एक बार फिर से पुलिस सलगांवकर फैमली के पीछे पड़ी हुई है. इस बार केस की जिम्मेदारी अक्षय खन्ना के कंधे पर है. 

 

2015 में रिलीज हुई थी दृश्यम

अजय देवगन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म दृश्यम (Drishyam) 2015 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों को खूब पसंद किया था. यह फिल्म मूल रूप से 2013 में मलयालम में इस नाम से रिलीज हुई मोहनलाल की फिल्म की ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी. इसमें अजय देवगन के साथ तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, म्रुनाल जाधव और रजत कपूर थे. 

दृश्यम 2 कब होगी थियेटर में रिलीज

अजय देवगन की यह सस्पेंस ड्रामा फिल्म दृश्यम 2(Drishyam 2) 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है. देखना मजेदार होगा कि क्या इस बार विजय सलगांवकर (अजय देवगन) अपने परिवार को बचा पाएंगे या इस बार तब्बू अपने बच्चे की मौत का बदला लेने में कामयाब हो जाएगी.