Drishyam 2 Review: 2015 में अजय देवगन और तब्बू की एक फिल्म रिलीज हुई थी- दृश्यम. सस्पेंस और थ्रिलर से भरी इस फिल्म में अजय देवगन का किरदार विजय सालगांवकर ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है, लेकिन उसे फिल्मों का बहुत शौक है. अपने इसी शौक का इस्तेमाल कर कैसे वो अपने फैमली को एक पुलिस केस से बचाते हैं, यही इस फिल्म की कहानी थी. दर्शकों ने इसे बहुत ही ज्यादा पसंद किया था. सात साल बाद आखिरकार दृश्यम 2 (Drishyam2) रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी भी सात साल आगे बढ़ चुकी है और एक बार फिर से ये पुलिस केस खुल चुका है. फिल्म ने पहले ही दिन दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया और शानदार क्लाइमेक्स आपको कुर्सी से उछलने पर मजबूर कर देगा. आइए देखते हैं क्रिटिक्स को फिल्म कैसी लगी.

Drishyam2: उड़ा देगी होश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा कि दृश्यम 2 (Drishyam2) एक बहुत ही पॉवर पैक्ड मूवी है. फिल्म ने सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है. अजय देवगन (Ajay Devgn), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), तब्बू (Tabu), श्रिया सरन (Shriya Saran) सभी ने दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है. उन्होंने कहा कि फिल्म सेट होने में थोड़ा समय लेती है, लेकिन फिल्म का सेकेंट हाफ अपने ड्रामा, थ्रिल और ठेड़े मेड़े ट्विस्ट और टर्न दिल जीत लेता है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर रोमांच को और बढ़ा देता है. 

 

एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने मचाया धमाल

आदर्श ने बताया कि Drishyam 2 ने अभी तक एडवांस बुकिंग के मामले में शुक्रवार सुबह 9 बजे तक कुल 1,27,871 टिकट बेच लिए हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म ने PVR में 55,909 टिकट, INOX में 49,962 टिकट और Cinepolis में 22,000 टिकटों की बिक्री की है. 

 

4 हजार से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हुए दृश्यम 2 (Drishyam2)

Drishyam 2 शुक्रवार को कुल 4 हजार से अधिक स्क्रीन के साथ रिलीज हुई है. भारत में यह कुल 3,302 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. वहीं विदेशों में यह 858 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हुई है. आदर्श ने बताया कि वर्ल्डवाइड दृश्यम 2 (Drishyam2) कुल 4,160 स्क्रीन पर रिलीज हुई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें