Don 3: पठान ने अपने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जो धमाल मचाया है, उसके बाद शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों का इंतजार फैंस को और बढ़ गया है. इस साल शाहरुख बॉक्स ऑफिस पर दो और धमाका जवान और डंकी के रूप में करने वाले हैं. इन सबके बीच Shah Rukh Khan के फैंस के लिए एक और अच्छी खबर है. डॉन और डॉन 2 जैसी सुपरहिट फ्रेंचाइजी के बाद अब Don3 को लेकर बड़ा अपडेट आया है. प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने बताया कि डॉन 3 की अभी स्क्रिप्टिंग चल रही है. एक बार इसकी स्क्रिप्टिंग पूरी हो जाए, तो ये फिल्म फ्लोर पर चली जाएगी. ऐसे में आने वाले दिनों में फैंस को एक बार फिर से शाहरुख डॉन के रूप में दिख सकते हैं. 

कहां पहुंची डॉन 3 की स्क्रिप्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोडक्शन बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment) में फरहान अख्तर के पार्टनर सिधवानी ने कहा कि अभी तक उन्हें इस फिल्म के प्लॉट के बारे में कुछ खास नहीं पता है, क्योंकि अभी फिल्म की स्क्रिप्टिंग चल रही है. उन्होंने कहा कि जब तक फरहान (Farhan Akhtar) इसे लिखना पूरा नहीं कर लेते हैं, हम कुछ नहीं कर कर सकते हैं. हमें भी डॉन 3 का बेसब्री से इंतजार है. 

2006 में आई थी डॉन

अख्तर और सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस Excel Entertainment ने अमिताभ बच्चन की 1978 में आई इसी नाम की फिल्म के राइट्स खरीदें और शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के साथ इसे फिर से बनाया. फिल्म की दो पार्ट डॉन (2006) और डॉन 2 (2011) में आ चुकी है. दोनों फिल्मों को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था. 

दहाड़ के प्रमोशन में बिजी है सिधवानी

"दिल चाहता है", "रॉक ऑन!!", "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा" और "रईस" जैसी फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जाने वाले सिधवानी वर्तमान में रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय द्वारा निर्देशित बैनर की वेब श्रृंखला "दहाड़" का प्रचार कर रहे हैं. यह शो राजस्थान के एक छोटे से शहर में स्थापित है और सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी (सोनाक्षी सिन्हा) के नेतृत्व में कई महिलाओं की भीषण हत्या के मामलों की जांच के इर्द-गिर्द घूमता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें