Crew Box Office Day 1 Early Trends: कृति सेनन, तब्बू और करीना कपूर की फिल्म क्रू रिलीज हो गई है. क्रू को क्रिटिक्स द्वारा अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, एडवांस बुकिंग में नेशनल चेन्स पीवीआर आईनॉक्स, सिनेपॉलिस में टिकटों की बंपर बुकिंग हो रही है. यही नहीं, गुड फ्राइडे की छुट्टी का भी अच्छा फायदा मिल सकता है. जानिए कितना हुआ क्रू के पहले दिन का कलेक्शन.

Crew Box Office Day 1 Early Trends: पहले वीकेंड कर सकती है 35 करोड़ -40 करोड़ रुपए का कलेक्शन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की है. फिल्म पहले दिन 09.50 करोड़ रुपए से 10.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म को बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्स में महिला ऑडियंस से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्रू वीकेंड में 35 करोड़ रुपए से 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. क्रू ने एडवांस बुकिंग के जरिए 2.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. एडवांस बुकिंग में 1.05 लाख से अधिक टिकटों की बुकिंग हुई थी. इसके अलावा स्पॉट बुकिंग से भी पहले दिन के कलेक्शन को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा.  

Crew Review:  क्रू को मिल रहे हैं पॉजीटिव रिव्यू 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को चार स्टार दिए हैं. उन्होंने फिल्म को चार स्टार दिए हैं. उन्होंने अपने ट्विटर रिव्यू में लिखा, 'तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन के बीच शानदार तालमेल है. इसके अलावा दिलजीत दोसांझ ने अपने रोल को बेहतरीन ढंग से निभाया है. डायरेक्टर राजेश कृष्णनन एक स्मार्ट और स्पष्ट कथा गढ़ते हैं, जो आपको जोड़े रखती है, बांधे रखती है और भरपूर मनोरंजन करती है. इसके अलावा ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने फिल्म को चार स्टार दिया है और इसे सुपरहिट बताया है.

Crew Box Office Day 1 Early Trends: शैतान और आर्टिकल 370 से मिलेगी फिल्म को टक्कर

क्रू को बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही बेहतरीन कमाई कर रही अजय देवगन की फिल्म शैतान और आर्टिकल 370  से टक्कर मिलेगी. शैतान ने तीसरे हफ्ते तक 137.72 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने पहले हफ्ते 81.60 करोड़ रुपए, दूसरे हफ्ते 36.08 करोड़ रुपए और तीसरे हफ्ते 20.04 करोड़ रुपए की कमाई की है. आर्टिकल 370 ने भारत में जहां 81.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, वर्ल्डवाइड 109.70 करोड़ रुपए की कमाई की है.