72 HOORAIN Trailer: एक आतंकवादी का क्या अंजाम होता है? मरने के बाद उसे जहन्नुम मिलती है या जन्नत? क्या सच में जन्नत में 72 हूरें उसका स्वागत करती है? इन सारे सवालों का ठीक-ठीक जवाब तो किसी के पास नहीं है, लेकिन इसी मुद्दे पर एक फिल्म आ रही है- 72 हूरें. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के ट्रेलर को अपनी मंजूरी तो नहीं दी है, लेकिन फिल्म के मेकर्स ने इसका ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया है. 72 HOORAIN फिल्म का ट्रेलर काफी सवेंदनशील और रोंगटे खड़ा कर देने वाला है. 

कैसा है ट्रेलर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2.32 सेकेंड के इस ट्रेलर में 2 आतंकवादियों को दिखाया गया है, जिसमें वो आतंक और दहशतगर्दी के घिनौने अंजाम को दिखाते हैं. इसमें मुंबई में आतंकी हमले सहित अन्य घटनाओं का जिक्र देखने को भी मिलता है. ट्रेलर में बताया गया है कि कैसे धर्म और जिहाद के नाम पर लोगों का ब्रेनवॉश करके उन्हें आतंक की गलियों में धकेल दिया जाता है. 

 

फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने नहीं दी मंजूरी

फिल्म 72 हूरें (72 Hoorain) के सह-निर्माता अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने मंगलवार को कहा कि सेंसर बोर्ड (CBFC) ने 7 जुलाई को रिलीज होने वाले फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है. संजय पूरन सिंह (Sanjay Puran Singh) के निर्देशन में बनी फिल्म में पवन मल्होत्रा (Pawan Malhotra) आमिर बशीर (Amir Bashir) ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म 72 हूरें (72 Hoorain) हिंसक चरमपंथ के अंजाम पर आधारित है. 

अशोक पंडित ने एक वीडियो संदेश में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के अध्यक्ष प्रसून जोशी से सेंसर बोर्ड से उन लोगों को हटाने की अपील की, जो "हमारी रचनात्मक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को छीनने" की कोशिश कर रहे हैं. 

पंडित ने डेढ़ मिनट के वीडियो में कहा, "हम, '72 हूरें' फिल्म के मेकर्स काफी हैरान और परेशान हैं, क्योंकि सेंसर बोर्ड ने हमें हमारे ट्रेलर के लिए सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है. यह काफी हास्यास्पद और दुखद है कि एक फिल्म, जिसने राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) जीता है, एक फिल्म जिसने IFFI (भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव) में पुरस्कार जीता है. उसके दृश्य वही हैं जो उस समय फिल्म में थे, इसमें केवल ट्रेलर नया है. एक ओर जहां आपने फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया है, वहीं दूसरी ओर आप फिल्म के ट्रेलर को प्रमाण पत्र देने से इनकार कर रहे हैं."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें