DU Elections, Delhi Traffic Advisory: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के चुनाव नॉर्थ कैंपस में होने जा रहे हैं. ऐसे में दिल्ली वासियों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली विश्वविद्यालय के आस-पास के एरिया  में कॉमर्शियल वाहनों की नो एंट्री होगी. वहीं, छतारा मार्ग मोटर साइकिल के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा. यही नहीं, ग्रेटर नोएडा में चल रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो के कारण भी दिल्ली में ट्रैफिक का अतिरिक्त दबाव है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने अपनी यात्रा एडवाइजरी के अनुसार करने की सलाह दी है.

DU Elections, Delhi Traffic Advisory: कॉमर्शियल वाहनों की नो एट्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, '22 सितंबर 2023 को दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के चुनाव आज दिल्ली के नॉर्थ कैंपस में होंगे. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह बताए गए रूट्स पर सफर न करें. दिल्ली यूनिवर्सिटी के एरिया में कॉमर्शियल व्हीकल की नो एंट्री होगी. छतारा मार्ग मोटरिस्टों के लिए पूरी तरह से बंद होगा.' इस बार 24 कैंडिडेट्स मैदान में हैं. आरएसएस के एबीवीपी, कांग्रेस के एनएसयूआई, सीपीआई (M) के स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन ने चार पोजिशन के लिए कैंडिडेट्स फाइल किए हैं. 

DU Elections, Delhi Traffic Advisory: इस रोड पर होगा भारी दबाव

 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया, 'नोएडा पर ट्रैफिक से जुड़े प्रतिबंधों के कारण कॉमर्शियल व्हीकल के कालिंदी कुंज रेड लाइट और रोड नंबर 13A  पर डायवर्ट होने कारण अपोलो अस्पताल से कालिंदी कुंज तक इस रोड पर ज्यादा ट्रैफिक का दबाव है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी यात्रा इसी के अनुसार तय करें.' गौरतलब है कि दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर ग्रेटर नोएडा, मथुरा, आगरा, लखनऊ की ओर जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन दिल्ली क्षेत्र के आन्तरिक मार्गों का प्रयोग कर एन0एच0-09, 24, 91 से जा सकेंगे.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी के कारण दिल्ली बॉर्डर से गौतमबुद्धनगर में चिल्ला, डीएनडी, कालिन्दी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोण्डली / झुण्डपुरा बार्डर से गौतमबुद्धनगर में भारी मालवाहक वाहन (HGV), मध्यम मालवाहक वाहन (MGV) और हल्के मालवाहक वाहन (LGV) एवं यात्री वाहन प्रतिबन्धित है. ये वाहन दिल्ली क्षेत्र के आन्तरिक मार्गों का प्रयोग कर एन0एच0-24, 91 से गन्तव्य को जा सकेंगे.