Hotstar + Disney: भारतीय क्रिकेट फैंस (Indian cricket fans) के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. कंपनी ने ऐलान करते हुए बताया कि एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. इस घोषणा के बाद आपको अपने जेब से अगल से सब्सक्रिप्शन के लिए पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं होगी. लेकिन अगर आप लैपटॉप में मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा यानी फ्री लाइव स्ट्रीमिंग बस मोबाइल यूजर के लिए होगा. अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होगा वनडे वर्ल्ड कप इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में किया जाएगा. ये अक्टूबर-नवंबर के बीच हो सकता है. टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग लेगी. इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाया जाएगा. वहीं मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप फ्री में देख सकते हैं. जिओ सिनेमा पर फ्री में दिखाया गया IPL वहीं आईपीएल 2023 की बात करें तो इस मैच को जिओ सिनेमा ने फ्री में दिखाया था. जिसके बाद व्यूअरशिप ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. IPL के फाइनल मैच को एक साथ लगभग 3.2 करोड़ लोगों ने देखा था, जो दुनिया में लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट की सबसे ज्यादा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा. इस तारीख से टूर्नामेंट की हो सकती है शुरुआत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक 2023 वर्ल्ड कप में तीन नॉकआउट मैचों में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वहीं आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023)पांच अक्टूबर से शुरू हो सकता है और फाइनल 19 नवंबर को खेला जा सकता है.

आठ टीमों ने किया वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें होंगी. इसमें भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें रैंकिंग के हिसाब से विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.