पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) आज यानी 6 जनवरी को अपना 39वां बर्थडे मना रहे हैं. उड़ता पंजाब, सूरमा और गुड न्यूज़ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले पंजाबी सिंगर अपने ह्यूमर के लिए भी काफी फेमस है. उन्होंने लवर और वाइब जैसी पंजाबी हिट फिल्में भी दी हैं. दिलजीत अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं. कभी अपना कुकिंग सेशन या फिर कभी अपने डांस रूटीन को दिखाते नज़र आते है दिलजीत. आइए दिलजीत के जन्मदिन पर उनके बारे में कुछ ऐसी बाते जानते हैं जो है खास.

दिलजीत का असली नाम!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या आप जानते हैं कि दिलजीत दोसांझ का असली नाम दलजीत सिंह है, यह भी बताया जाता है कि दोसांझ उनके गांव का नाम है.

दिलजीत का NGO

साल 2013 में आज ही के दिन (उनके जन्मदिन पर) दिलजीत ने अपना बेहद दिलकश 'सांझ फाउंडेशन' (Saanjh Foundation) लॉन्च किया था, जो कि एक एनजीओ है जो विशेष रूप से वंचितों के लिए काम करता है. यह एनजीओ अनाथालयों तक भी पहुंचता है और वृद्धाश्रम में जरूरतमंदों की भी मदद करता हैं.

गुरदास मान के बाद, दिलजीत दोसांझ ऐसे दूसरे पंजाबी कलाकार है, जिनके कॉन्सर्ट के लिए वेम्बली एरिना (Wembley Arena) में पूरी 12,500 सीटें बिक गई.

 

 

जो लोग उनके माता-पिता के बारे में जानना चाहते है, उनके लिए हम आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ के पिता एस. बलबीर सिंह दोसांझ पंजाब रोडवेज के पूर्व कर्मचारी हैं, जबकि उनकी मां सुखविंदर कौर गृहिणी हैं.

बचपन से म्यूजिक का शौक

बचपन से ही संगीत के प्रति उनका विशेष आकर्षण रहा है. दिलजीत ने गुरुद्वारों में कई कीर्तन गाए है. गाने के अलावा, वह तबला, हारमोनियम और 'करताल' जैसे म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट भी बजाते हैं.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें