Ayodhya Ram Mandir:  अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है.  22 जनवरी को श्री राम लला मंदिर के गर्भ गृह में विधि विधान के साथ विराजमान हो जाएंगे. इस मौके पर कई राज्य सरकारों ने जहां सरकारी ऑफिस, स्कूल और कॉलेज में पूरे दिन की छुट्टी घोषित की है. वहीं, कई राज्यों में आधे दिन की छुट्टी है. इसके अलावा कई राज्यों ने 22 जनवरी को ड्राई डे की घोषणा की है. इसके साथ ही मीट की दुकानें बंद करने का भी आदेश दिया है. इसके साथ ही दिल्ली के कई हॉस्पीटल में OPD काउंटर सिर्फ हाफ-डे के लिए खुलेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिर्फ हाफ डे खुलेगा राम मनोहर लोहिया अस्पताल

राम मनोहर लोहिया अस्पताल, दिल्ली में अयोध्या राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा पर 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन की छुट्टी रहेगी. हालांकि, सभी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी; ओपीडी पंजीकरण काउंटर दोपहर 1:30 बजे खुलेंगे.

राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लिया गया निर्णय

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार द्वारा जारी कार्यालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार केंद्र सरकार ने राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी, 2024 को पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों को अपराह्न 2:30 बजे तक आधे दिन के लिए बंद रखने की घोषणा की है.

दोपहर 01.30 बजे तक खुलेंगे ओ.पी.डी काउंटर्स

उपरोक्त आदेश के अनुपालन में इस अस्पताल के सभी प्रशासनिक अनुभाग / विभाग, ओ.पी.डी. सेवाएं/लैब सेवाएं आदि रुटीन कार्य दिनांक 22 जनवरी, 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है. ओ.पी.डी रजिस्ट्रेशन काउंटर्स दोपहर 01.30 बजे खुलेंगे. आपातकालीन सेवाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चालू रहेंगी. यह आदेश निदेशक एवं चिकित्सा अधीक्षक महोदय के अनुमोदन से जारी किया गया है.

AIIMS में भी होगा हाफ- डे छुट्टी

अयोध्या राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा पर एम्स दिल्ली 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक हालांकि, सभी महत्वपूर्ण दैनिक ​​सेवाएं चालू रहेंगी. 22 जनवरी, 2024 को केंद्र सरकार के कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों को आधे दिन (14.30 बजे तक) बंद करने का निर्णय लिया है.भारत सरकार ने दिनांक 18 जनवरी, 2024 को जारी नोटिफिकेशन में कहा कि सोमवार, 22 जनवरी, 2024 को 14.30 बजे तक आधे दिन की छुट्टी रहेगी क्योंकि अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा मनाई जाएगी.

सभी क्रिटिकल क्लिनिकल सेवाएं चालू रहेंगी

पूरे भारत में सभी कर्मचारियों की जानकारी के लिए सूचित किया जाता है कि संस्थान 22.01.2024 को 14.30 बजे तक आधे दिन बंद रहेगा. सभी केंद्रों के प्रमुखों, विभागाध्यक्षों, इकाइयों और शाखा अधिकारियों से अनुरोध है कि वे इसे अपने अधीन काम करने वाले सभी कर्मचारियों को सुचिक करें. हालांकि, एम्स नई दिल्ली 21.02.2024 तक एक महीने की अवधि के लिए हाई अलर्ट पर है. इस दौरान आपातकालीन चिकित्सा राहत (ईएमआर) दिनांक 09.01.2024; सभी क्रिटिकल क्लिनिकल सेवाएं चालू रहेंगी.