कोविड-19 के नए वेरिएंट JN.1 पर एम्स के पूर्व निदेशक और वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना का यह वैरिएंट अधिक संक्रामक है. ये काफी तेजी से फैल रहा है. हालांकि डाटा के मुताबिक इससे फैल रहा यह संक्रमण गंभीर या अस्पताल में भर्ती होने का कारण नहीं बन रहा है. इसके ज्यादातर लक्षण सर्दी, खांसी, गले में खराश और शरीर में दर्द है. नए वैरिएंट JN.1 ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. ये अब तक 50 से ज्‍यादा देशों में पहुंच चुका है. भारत में अब तक जेएन.1 के 22 मामले सामने आ चुके हैं.  

घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा कि फिलहाल इस वेरिएंट के लिए वैक्सीन के किसी और डोज़ की जरूरत नहीं है. उन्हेंने आगे कहा कि इससे बचने के लिए लोगों को खासकर जो 60 साल से ऊपर हैं सावधानी बरतनी होगी. उन्होंने इस बात को दोहराया कि इससे घबराने की नहीं सतर्क रहने की जरूरत है.   

इन शहरों में बढ़ रहा है कोरोना

पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना मामलों में कई गुना तेजी देखी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 423 मामले सामने आए, जिनमें से 266 केरल और 70 कर्नाटक से हैं. केरल में 2 लोगों की मौत की खबर है.  

'वैरिएंट ऑफ़ इंटरेस्ट' (VOI)

कोरोना के साथ कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने भी लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. ये अब तक 50 से ज्‍यादा देशों में पहुंच चुका है. कोरोना के इस नए वैरिएंट को तेजी से प्रसारित होने वाला बताया गया है. WHO ने इसे 'वैरिएंट ऑफ़ इंटरेस्ट' (VOI) के रूप में वर्गीकृत किया है. वैरिएंट ऑफ इंट्रस्ट में उन स्ट्रेन को रखा जाता है, इसमें पब्लिक हेल्थ को खतरा नहीं होता है. लेकिन, इस म्यूटेशन से चौकन्ना रहने की जरूरत होती है.

नोएडा वासियों के लिए जारी हुई एडवाइजरी

क्रिसमस और नए साल के जश्न पर कोरोना के नए सब वेरिएंट JN.1 का साया है. केंद्र द्वारा राज्य के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. गौतम बुद्ध नगर जिला स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने और क्रिसमस तथा नए साल के अवसर पर जश्न के दौरान संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका जताई है. गाजियाबाद और नोएडा में संक्रमण का एक-एक मामला सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. विभाग ने लोगों को कोविड-19 से बचाव संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है