Chaitra Navratri 2024 Shubh Muhurat for Grihpravesh: आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि का पहला व्रत आज 9 अप्रैल मंगलवार को रखा जाएगा. किसी भी नए काम की शुरुआत के लिए चैत्र नवरात्रि को बेहद शुभ माना जाता है. इस दौरान लोग भूमि-वाहन की खरीदारी करते हैं. तमाम लोग नए घर में गृह प्रवेश करते हैं. लेकिन इस साल नवरात्रि पर खरमास का साया है. खरमास के दौरान किसी भी तरह के शुभ काम को करना वर्जित माना जाता है. अगर आप भी इस नवरात्रि पर कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं, तो यहां जानिए किस दिन से ऐसा कर सकते हैं.

जानिए क्‍या होता है खरमास

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्‍योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि सूर्य जब गुरु की राशि मीन या धनु में प्रवेश करते हैं, तो उसे खरमास माना गया है. हर साल दो बार खरमास लगता है. एक खरमास मार्च से अप्रैल के बीच लगता है, तो वहीं दूसरा खरमास दिसंबर से जनवरी तक होता है. खरमास पूरे एक महीने का होता है. का मतलब है खरा+महीना. खरमास के दिनों में विशेष रूप से मंत्र जाप, दान और स्नान करने का विशेष महत्व है. विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, गृह प्रवेश, वाहन-प्रॉपर्टी वगैरह की खरीदारी आदि जैसे सभी मांगलिक कार्यों के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं होता है. 

किस दिन से होंगे शुभ काम?

इस बार नवरात्रि पर खरमास का प्रभाव है. खरमास का महीना 14 मार्च से शुरू हुआ था और 13 अप्रैल तक रहेगा. इस कारण इस बीच कोई भी नया काम नहीं किया जाएगा. किसी तरह का वाहन-भूमि की खरीदारी, गृहप्रवेश, मुंडन, सगाई वगैरह पर रोक रहेगी. 14 अप्रैल से आप नए काम या खरीदारी कर सकते हैं. राम नवमी का दिन खरीददारी या गृहप्रवेश वगैरह के लिहाज से बेहद शुभ है.

खरमास के दौरान क्‍या करें

पूजा-पाठ, मंत्र जाप वगैरह के लिहाज से ये महीना काफी शुभ माना जाता है. खरमास और नवरात्रि के बीच मां भगवती की पूजा करना बेहद शुभ फलदायी होगा. इसके अलावा खरमास में दान-पुण्‍य का काफी महत्‍व है. सूर्य पूजन, सूर्य को अर्घ्‍य देने और नारायण की पूजा का विशेष महत्‍व माना गया है.