CAT 2023 Registration: कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट 2023 के रजिस्ट्रेशन की लास्ट में सिर्फ 2 दिन बचे हैं. लास्ट डेट से पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर लें. इस बार की कैट परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ कर रहा है. CAT 2023 Registration: इस वेबसाइट से जाकर कर सकते हैं आवेदन कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in. पर जाना होगा. CAT 2023 Registration: इसके लिए कौन कर सकता है अप्लाई अगर आप कैट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त  यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही किसी भी स्ट्रीम से 50 परसेंट नंबर होने चाहिए. अगर आप एससी, एसटी कैटेगरी से आते हैं तो अगर आपके 45 प्रतिशत मार्क्स के साथ भी आवेदन कर सकते हैं. CAT 2023 Registration: ये है महत्वपूर्ण डेट्स 2 अगस्त- इस दिन से रजिस्ट्रेशन शुरु हुए थे. 13 सितंबर-इस दिन आवेदन की लास्ट डेट है. 25 से 26 नवंबर- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डेट 26 नवंबर,2023- इस दिन होगी परीक्षा CAT 2023 Registration: इस डॉक्यूमेंट्स की होगी जरुरत ईमेल एड्रेस मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेचर पर्सनल डिटेल एकेडमिक डिटेल और सर्टिफिकेट वर्क एक्सपीरियंस CAT 2023 Registration: इतना देगा होगा आवेदन फीस इसके लिए जनरल कैटेगरी वालों को 2400 रुपये लगेंगे. वहीं आप आरक्षित श्रेणी से आते हैं तो आपको 1200 रुपये आवेदन फीस के तौर पर देने होंगे. CAT 2023 Registration: ऐसे करें आवेदन आधिकारिक कैट की वेबसाइट पर जाएं. होम पेज पर जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आप अपनी सभी डीटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद आपको फॉर्म भरने का ऑप्शन दिखेगा. फॉर्म में सभी डीटेल्स भरें. इसके बाद आपको मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. अब अपनी स्कैन की हुई फोटो अपलोड कर पेमेंट करें. सब्मिट से पहले फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट आउट कर लें.