मंगलवार से शुरू हो रही बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2023 की बागडोर दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और साइना नेहवाल संभालेंगे. इस चैंपियनशिप में भारत पीवी सिंधु और साइना नेहवाल के साथ महिला एकल में पूरी ताकत के साथ उतरेगा. टूर्नामेंट का आयोजन दुबई के अल नस्र क्लब में 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जाएगा. बता दें कि बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2023 टूर्नामेंट का 40वां संस्करण है और यह पहली बार मिडिल ईस्ट में आयोजित किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस टूर्नामेंट में में महिला एकल वर्ग में मालविका बंसोड़ और आकर्षी कश्यप अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं. फाइनल 30 अप्रैल को खेला जाएगा. वहीं पुरुष एकल वर्ग में भारत का नेतृत्व एचएस प्रणय, किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन करेंगे. पुरुष युगल मुक़ाबले में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी से मलेशिया के टैन कियान मेंग/टैन वी किओंग का सामना होगा. जबकि महिला युगल में त्रिशा जॉली/गायत्री गोपीचंद और अश्विनी भट /शिखा गौतम की जोड़ी कोर्ट पर भारतीय चुनौती पेश करते हुए दिखाई देंगी

बता दें कि पीवी सिंधु इस साल के पहले टूर्नामेंट में खास कमाल नहीं कर पायीं थीं,  ऐसे में इस चैंपियनशिप के जरिए उनकी नज़रें शानदार वापसी करने पर होंगी. हाल ही में मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2023 के महिला एकल फाइनल में पहुंचने वाली दो बार की ओलंपिक खेलों की पदक विजेता सिंधु को एकल वर्ग में आठवीं वरीयता मिली है. पहले राउंड में सिंधु चीनी ताइपे की दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी वेन ची सू से भिड़ेंगी.

वहीं लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता 29वीं रैंकिंग की साइना नेहवाल पहले दौर में क्वालीफायर खेलेंगी. एचएस प्रणय को पुरुष एकल वर्ग में आठवीं वरीयता दी गई है. पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को छठी वरीयता दी गई है.  पुरुष एकल में दुनिया के नौवें नंबर के प्रणय पहले दौर में म्यांमार के फोन प्यारे नाइंग से भिड़ेंगे. दुनिया के 24वें नंबर के लक्ष्य सेन की भिड़त सिंगापुर के सातवें वरीय लोह कीन यू से होगी. वहीं वर्ल्‍ड नंबर 23 किदांबी श्रीकांत बहरीन के अदनान इब्राहिम के खिलाफ अपना पहला राउंड मैच खेलेंगे.

पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, जिन्होंने हाल ही में स्विस ओपन का खिताब जीता था, मलेशिया के तान कियान मेंग और तान वी कियोंग के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. महिला युगल में गायत्री गोपीचंद और तृषा जॉली पहले दौर में इंडोनेशिया की लानी मायासारी और रिबिका सुगियार्तो से भिड़ेंगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें