हिंदी फिल्‍मों में डांसर्स की बात जब भी होती है, तो उसमें हेलेन का नाम जरूर शामिल होता है. वो हिंदी सिनेमा की पहली कैबरे डांसर मानी जाती हैं. हेलेन ने सलीम खान से शादी की है और वो सलमान खान की सौतेली मां हैं. लेकिन क्‍या आप हेलेन के पलायन की कहानी के बारे में जानते हैं? ये हेलेन के जीवन का वो दर्दभरा किस्‍सा है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. ये किस्‍सा खुद बिग बी यानी अमिताभ बच्‍चन ने लोगों को सुनाया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल कौन बनेगा करोड़पति में एक सवाल आया कि 'इनमें से कौन सी अभिनेत्री म्यांमार में पैदा हुई थी और बाद में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपने परिवार के साथ भारत आ गई थी. इसमें 4 ऑप्‍शन दिए गए थे- सुरैया, नादिरा, सुलोचना और हेलेन. हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट ललित कुमार को इसका सही जवाब नहीं मालूम था, इसलिए उन्‍होंने शो छोड़ने का फैसला किया. इसके बाद अमिताभ बच्‍चन ने बताया कि सही जवाब हेलेन है और फिर उन्‍होंने हेलेन के म्‍यांमार से भारत आने का किस्‍सा लोगों को सुनाया.

अमिताभ ने KBC में सुनाया किस्‍सा

अमिताभ ने कहा कि दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान जब जापानी सेना ने बर्मा (अब म्यांमार) पर बमबारी शुरू की, तो हेलेन और उनका परिवार वहां से भागकर भारत आ गए थे. इस दौरान उन्‍हें जंगलों, नदियों, पहाड़ों और झाड़‍ियों से होते हुए मीलों का सफर वैदल तय करना पड़ा और म्‍यांमार से भारत पहुंचने में कई महीने गुजर गए. बता दें कि इस आपबीती को एक बार हेलेन ने खुद भी 'द कपिल शर्मा' शो के दौरान सुनाया था, तब उन्‍होंने ये भी बताया था कि पलायन के दौरान उन लोगों ने कितनी मुश्किलें सहन की थीं और भारत आते ही हेलेन ने अपने भाई को खो दिया था.

19 साल की उम्र में मिला था पहला ब्रेक

बता दें कि हेलेन एक मशहूर डांसर हैं, साथ ही उन्‍होंने कई फिल्‍मों में अभिनय भी किया है. हेलेन का जन्म रंगून, बर्मा में हुआ था. भारत में आने के बाद हेलेन को 1958 में बड़ा ब्रेक मिला, तब उनकी उम्र 19 साल थी. उन्होंने फिल्म 'हावड़ा ब्रिज' में 'मेरा नाम चिन चिन चू' गाने पर परफॉर्म किया. इसके बाद अभिनेता शम्मी कपूर के साथ उन्होंने 'जंगली' फिल्‍म का'सुकु सुकु', 'चाइना टाउन' में 'यम्मा यम्मा' और 'तीसरी मंजिल' में 'ओ हसीना जुल्फों वाली' जैसे कई हिट डांस नंबर किए. 

इन फिल्‍मों में बिग बी के साथ किया काम

हेलेन ने बिग बी के साथ 'मोहब्बतें', 'डॉन', 'शोले', 'अमर अकबर एंथोनी', 'द ग्रेट गैम्बलर' और 'राम बलराम' जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर की है. फिल्म 'शोले' में, 'महबूबा-महबूबा' ट्रैक में उनका स्पेशल अपीयरेंस था. शो के दौरान अमिताभ ने कहा, मुझे उनके साथ कुछ फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला. वे एक दयालु महिला हैं और सबकी देखभाल करती है. हम प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अच्छा स्वास्थ्य मिले.

इनपुट: आईएएनएस