Republic Day 2024 Parade Time: देश आज 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस (75th Republic Day) मना रहा है. गणतंत्र दिवस का मुख्‍य आकर्षण परेड होती है. कुछ ही देर में परेड शुरू होगी. ये परेड सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ से होकर नेशनल स्टेडियम में समाप्त होगी. परेड की कमान दिल्ली एरिया कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार हैं. देश के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Chief Guest French President Emmanuel Macron) मुख्य अतिथि हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल समारोह में करीब 77,000 लोग भाग लेंगे, जिसमें से 42,000 सीटें आम जनता के लिए आरक्षित हैं. इस साल की परेड कई मायनों में खास मानी जा रही है. ये महिला केंद्रित परेड होगी, जिसकी शुरुआत 100 महिला कलाकार भारतीय वाद्ययंत्रोंं के साथ करेंगी. कर्तव्‍यपथ पर परेड को देखने के लिए उत्‍सुक लोगों की भीड़ सुबह से ही जुटना शुरू हो गई. अगर आप इस परेड को कर्तव्‍यपथ पर जाकर नहीं देख पा रहे हैं, तो टीवी पर इसका लाइव प्रसारण देख सकते हैं. यहां जानिए इस परेड में क्‍या होगा खास और कैसे और कहां आप इसे LIVE देख सकते हैं.

आज की परेड में क्‍या है खास

गणतंत्र दिवस पर हर साल परेड का आयोजन किया जाता है. कई दिन पहले से इसकी तैयारियां शुरू हो जाती हैं. इस बार परेड कई मायनों में खास है. इस बार की परेड में महिलाओं की भागीदारी बहुत अधिक है. कर्तव्य पथ पर परेड में करीब 80% प्रतिशत महिलाएं शामिल हुई हैं. इसके अलावा आज की परेड में एयरफोर्स के फ्लाईपास्ट में फाइटर प्लेन, हेलीकॉप्टर और ट्रांसपोर्ट विमान समेत 51 प्लेन शामिल होंगे. इन विमानों में 15 महिलाएं होंगी. इस बार परेड में छठी बार फ्रांस के राष्ट्रपति परेड में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं दूसरी बार फ्रांसीसी दल परेड में हिस्सा ले रहा है.  

कैसे और कहां परेड को देखें लाइव

अगर आप गणतंत्र दिवस की इस परेड को नहीं देखने जा पाए हैं, तो घर बैठे इसे देख सकते हैं. परेड की लाइव स्ट्रीमिंग 26 जनवरी की सुबह 9 बजे से होगी. दूरदर्शन कर्तव्य पथ से गणतंत्र दिवस की परेड का सीधा प्रसारण करेगा. ऐसे में आप इसे दूरदर्शन के YouTube चैनल के साथ ही National चैनल पर Live प्रसारण देख सकते हैं.

गणतंत्र दिवस की थीम

परेड के बाद दोपहर में भारत की कलात्मक विविधता का जश्न मनाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान देश की सैन्य शक्ति और उसकी तैयारियों का प्रदर्शन किया जाएगा. हर साल गणतंत्र दिवस को एक खास थीम के साथ मनाया जाता है. 75वें गणतंत्र दिवस की थीम विकसित भारत और भारत-लोकतंत्र की मातृका, देश की आकांक्षाओं और लोकतांत्रिक लोकाचार का प्रतीक हैं.