Zoom Live Captioning for all: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप जूम (Zoom App) ने घोषणा की है कि वह अपने सभी फ्री यूजर्स के लिए लाइव क्लोज्ड कैप्शनिंग सर्विस (Closed Captioning Service) को जोड़ रहा है. अभी तक यह सर्विस कंपनी के पेड वर्जन कस्टमर्स के लिए ही उपलब्ध थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जूम वीडियो कॉल (Zoom Video Call) के दौरान ऑटोमेटिक कैप्शनिंग (Automatic Captioning) देने वाली यह सर्विस पेड जूम मीटिंग और जूम वीडियो वेबिनार अकाउंट पर भी मिलती है.

सभी को मिले आसान एक्सेस

कंपनी ने एक बयान में कहा, "यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हर कोई जूम का इस्तेमाल करके सफलतापूर्वक कनेक्ट, कम्यूनिकेट और पार्टिसिपेट कर पाए. बिना किसी अतिरिक्त टूल्स के दिव्यांग लोगों को वीडियो कम्यूनिकेशन सॉल्यूशन का उपयोग करते समय काफी बाधाओं का सामना करना पड़ता है. यही कार है कि हम एक ऐसा मंच बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिसका इस्तेमाल सभी आसानी से कर पाएं."

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

अग्रेजी में उपलब्ध है सुविधा

कंपनी ने बताया कि यह ऑटो-जेनरेटेड कैप्शन सर्विस फिलहाल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है. जूम निकट भविष्य में इसे अन्य भाषाओं में विस्तारित करने की योजना बना रही है.

कैसे करें इस्तेमाल

क्लोज्ड कैप्शनिंग को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को जूम पोर्टल (Zoom Portal) में साइन इन करना होगा. इसके बाद सेटिंग ऑप्शन पर नेविगेट करके मीटिंग टैब पर क्लिक करना होगा. मीटिंग (Advanced) टैब में Closed captioning पर क्लिक करके इसे एक्टिवेट या बंद किया जा सकता है.

कंपनी ने किया है और भी बदलाव

कंपनी ने इसके अलावा जूम एप में व्हाइटबोर्ड (Zoom Whiteboard) फीचर सहित कुछ अन्य बड़े बदलावों की भी घोषणा की है.

कंपनी ने बताया कि इस साल के अंत तक आने वाला उन्नत जूम व्हाइटबोर्ड पहले से अधिक आकर्षक और सुव्यवस्थित मीटिंग एक्सपीरिएंस प्रदान करते हुए डिवाइस की एक बड़ी रेंज में यह सर्विस प्रोवाइड करेगी. यूजर्स वर्चुअल व्हाइटबोर्ड में वैसे ही इंटरैक्ट कर पाएंगे, जैसे आप किसी से व्यक्तिगत तौर पर करते हैं.

इसके अलावा जूम अपने फोन यूजर्स (Zoom mobile User) के लिए नई एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑफर का भी विस्तार करेंगे, जिससे यूजर्स को जूम क्लाइंट के माध्यम से होने वाली एक-एक फोन कॉल के दौरान एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को अपग्रेड कर सकेंगे.