पॉपूलर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग ऐप जूम (Zoom App) भारत में कोरोना काल में सबसे ज्यादा इस्तेमाल वाले ऐप्स में से एक है. साथ ही इस ऐप में तेज़ी से यूजर्स गेन किए है. इसी के साथ अब कंपनी भारत में अपने कारोबार को  विस्तार करने की तैयारी कर रही है. दरअसल, कंपनी जल्द ही अपना ऑफिस सिलिकन वैली बेंगलुरू (Bengaluru)  में बनाने जा रही है. कंपनी बंगलुरू में नई टेक्नोलाॅजी सेंटर (Technology Center) खोलने कि तैयारी कर रही है. जिसमें कंपनी अगले कुछ सालों में कंपनी बड़ी संख्या में सीनियर पोस्ट पर लोगों की रिक्रूटमेंट करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के COO अर्पणा बावा के मुताबिक, कंपनी अपने ऐप में कुछ नए बदलाव भी करेगी. साथ ही ऐप में कई वैल्यू ऐड किए जाएंगे. यूजर्स बढ़ने की वजह से कंपनी अपने वीडियो कान्फ्रेंसिंग ऐप (Video Conferencing App) में कई फीचर्स को जोड़े रही है. कंपनी के मुताबिक, साल 2020 के पहले चार महीने में भारत में जूम के फ्री यूजर्स साइन अप में 6,700 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

जूम वीडियो कम्युनिकेशंस (Zoom Video Communications) के मुताबिक, बेंगलुरू में एक नया टेक्नोलाॅजी सेंटर खोलने से भारत में अपने बिज़नेस का विस्तार करेगी. साथ ही इससें कॉफी लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा. कंपनी के मुताबिक, कोरोना सही होने तक कर्मचारी घर से ही काम करेंगे.

कंपनी का एक ऑफिस पहले से ही मुंबई में है. कंपनी की हेड ऑफिस सैन जोस, कैलिफोर्निया में है. कंपनी नए सेंटर के लिए इंजीनियरिंग और आईटी टैलेंट्स की हायरिंग करेगी. साथ ही जूम DevOps इंजीनियर्स, आईटी, सिक्योरिटी और बिजनेस ऑपरेशन हेडकाउंट की रिक्रूटमेंट शुरू करेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

जूम के सीईओ एरिक एस युआन के मुताबिक जूम के लिए भारत स्ट्रैटेजिकली तौर पर महत्वपूर्ण देश है और हम यहां निरंतर ग्रोथ और निवेश की उम्मीद करते हैं. हम भारत के हाईली एजुकेटेड इंजीनियरिंग टैलेंट्स को अपने डेटा सेंटर में काम के लिए नियुक्त करेंगे.