अगर आप अपना कारोबार ऑनलाइन बढ़ाना चाहते हैं तो वीडियो मीटिंग ऐप जूम (Zoom) एक नया ऑनलाइन इवेंट प्लेटफॉर्म-ऑनजूम (OnZoom) लाया है. यह प्लेटफॉर्म उन पेड यूजर्स के लिए तैयार किया गया है जो इसके जरिए फिटनेस क्लासेज, कन्सर्ट्स, स्टैंडअप और म्यूजिक लेसंस जैसे इवेंट्स क्रिएट, होस्ट और मोनेटाइज कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस नए प्लेटफॉर्म से मेजबान अपना व्यवसाय बढ़ा सकते हैं और अपनी पहुंच नए ऑडिएंस तक कर सकते हैं. Zoom ने अपने नए प्लेटफॉर्म को यूज करने के लिए यूजर्स को कई सुविधाएं दी हैं. जैसे कि वे इस पर टिकट गिफ्ट कर सकते हैं और साथ ही साथ एक अटेंडी डैशबोर्ड भी क्रिएट कर सकते हैं.

ऐप को और सिक्योर बनाने के लिए Zoom ने 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two-Factor Authentication) फीचर जारी किया है. इस फीचर की मदद से खासकर स्कूल-कॉलेज की ऑनलाइन क्लासेज या फिर मीटिंग के दौरान हैकिंग को रोका जा सकता है. टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन यूजर्स के लिए अलग हो सकते हैं. 

इसके लिए पासवर्ड या पिन का इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर स्मार्ट कार्ड, मोबाइल डिवाइस, फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉयस आदि का इस्तेमाल हो सकता है.

Zoom ने कहा है कि नए प्लेटफॉर्म की सेवाएं अमेरिकी यूजर्स के लिए पब्लिक Beta पर उपलब्ध हैं. बता दें कि भारत-चीन विवाद बढ़ने पर Zoom ऐप को भारत में बैन करने की बात चल रही थी. लेकिन सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया.

Zee Business Live TV

सरकार ने लोकसभा में बताया था कि इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स मंत्रालय ने ऐसा कोई प्रस्‍ताव नहीं किया. हालांकि भारत ने टिकटॉक (TikTok) समेत चीन के 59 मोबाइल ऐप (Mobile App) पर प्रतिबंध लगाया है.