Zoom ऐप को भारत में बैन करने को लेकर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है. सरकार ने लोकसभा में कहा है कि इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स मंत्रालय ने ऐसा कोई प्रस्‍ताव नहीं किया. बता दें कि भारत ने टिकटॉक (TikTok) समेत चीन के 59 मोबाइल ऐप (Mobile App) पर प्रतिबंध लगाया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होम मिनिस्‍ट्री ने सरकारी कर्मचारियों से सिर्फ इतना कहा है कि सरकारी मीटिंग में Zoom ऐप का इस्‍तेमाल न करें. ऐसा पता चला है कि ऐप चीन में बना है और कुछ काल उस देश से यहां आ रही हैं.

अमेरिकी Zoom app को भारत सरकार के मुताबिक आसानी से हैक किया जा सकता है. इसलिए प्राइवेट चैट में इसे शामिल करना ठीक रहेगा न कि ऑफिशिएल चैट में. बता दें कि Lockdown के बाद से ही Zoom ऐप का इस्‍तेमाल पूरी दुनिया में बढ़ा है. हालांकि LAC पर तनाव के बाद भारत ने 59 चीनी ऐप को बंद करने का फैसला किया था.

Zee Business Live TV

सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर सरकार 59 मोबाइल ऐप पर रोक लगाने का फैसला किया. इन ऐप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप जूम (Zoom), टिकटॉक, यूसी ब्राउजर (UC Browser), यूसी न्यूज, हैलो (Helo), क्लब फैक्ट्री, एक्सएंडर, वी-चैट शेयर इट और क्लीन मास्टर जैसे ऐप शामिल हैं. हालांकि Zoom को लेकर सरकार ने सफाई दे दी है. 

 

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69-ए के तहत इन 59 ऐप्स पर रोक लगाने का फैसला किया था. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को सूचना मिली थी कि देश में कई ऐसे मोबाइल ऐप्स हैं जिनका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. ये ऐप आईफोन और एंड्रॉयड, दोनों यूजर्स का डाटा चोरी कर रहे हैं और इन सभी ऐप्स का सर्वर भारत के बाहर है.

लोकसभा में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स मंत्री ने कहा कि Cert-in ने Video conferencing ऐप के सुरक्षित इस्‍तेमाल पर जोर दिया है. इस Zoom ऐप को बैन करने का कोई प्रस्‍ताव नहीं है.